प्रतिबंधित जड़ी बूटियों के साथ तीन गिरफ्तार

संवाद सूत्र बनी पुलिस ने तीन तस्करों को प्रतिबंधित जड़ी बूटियों की तस्करी करने के आरोप में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:59 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:59 AM (IST)
प्रतिबंधित जड़ी बूटियों के साथ तीन गिरफ्तार
प्रतिबंधित जड़ी बूटियों के साथ तीन गिरफ्तार

संवाद सूत्र, बनी: पुलिस ने तीन तस्करों को प्रतिबंधित जड़ी बूटियों की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान अजय कुमार पुत्र जगदीश, मुकेश कुमार पुत्र दीप राज निवासी टिपरी बनी और पवित्र सिंह पुत्र गुलबासु राम निवासी संधि बनी के रूप में हुई है।

उक्त लोग देर रात जंगली जड़ी बूटियां की 40 बोरियां वाहन जेके08के-2502 में लोडकर बनी से बसोहली की तरफ ले जा रहे थे कि सरथली गांव के पास पुलिस ने नाके पर वाहन रोककर जांच पड़ताल की। इस दौरान गाड़ी से जड़ी बूटियां जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन जड़ी बूटियों में वरैं, चिऊ के फूल आदि शामिल है। बाजार में इनकी कीमत एक लाख रुपये के करीब बताई जा रही है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ तस्करी का मामला दर्ज कर लिया। गौरतलब है कि करीब 4 महीने पहले भी वन विभाग के कर्मचारियों ने भी बनी से भंडार प्रतिबंधित जड़ी बूटियां ले जाते समय एक तस्कर को गिरफ्तार किया था, उसके कब्जे से भारी मात्रा में जंगली जड़ी बूटियां बरामद हुई थी जो की दवाई बनाने के काम आती है।

chat bot
आपका साथी