अबकी बार पंडालों में नहीं घरों में बिराजेंगे गणपति बप्पा

कमेटी के दिवाकर शर्मा ने बताया कि शहर में सिर्फ पंडाल लगाकर श्री गणेश उत्सव नहीं होगा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Aug 2020 01:19 AM (IST) Updated:Sat, 22 Aug 2020 01:19 AM (IST)
अबकी बार पंडालों में नहीं घरों में बिराजेंगे गणपति बप्पा
अबकी बार पंडालों में नहीं घरों में बिराजेंगे गणपति बप्पा

कमेटी के दिवाकर शर्मा ने बताया कि शहर में सिर्फ पंडाल लगाकर श्री गणेश उत्सव नहीं होगा,लेकिन विधिवत रूप से घरों में पूजा रोज होगी। इसके लिए सभी ने मूर्तियों को लाकर आज स्थापित कर देना है और दस दिन तक पूरी श्रद्धा से पूजा करनी है। उसके बाद मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा।

---

श्री गणेश की मूर्तियों की खूब हो रही खरीदारी

श्री गणेश की सुंदर एवं आकर्षक मूर्तियां बनाने वाले राजस्थान के बाबू लाल ने बताया कि इस बार भले ही कोरोना संकट है,लेकिन उनके द्वारा तैयार की गई मूर्तियां खरीदने वालों की कमी नहीं रही। पहले की तरह ही मूर्तियों को श्रद्धालुओं ने खरीदा हैं। उनके पास 250 से लेकर 10 हजार तक की मूर्तियां बनी रहती है। इस बार भी 8 से दस हजार की करीब 10 मूर्तियां स्थानीय श्रद्धालु खरीद चुके हैं। मूर्तियां बनाने का काम दो माह पहले शुरू कर देते हैं,लेकिन खरीदने वाले दो या तीन में ही ले जाते हैं।

chat bot
आपका साथी