दुकान का ताला तोड़कर चोरी

सुरक्षा तंत्र को चकमा देने का क्रम जारी है। गत 16 जनवरी से 24 जनवरी रात तक क्षेत्र में 7 चोरियां हो चुकी हैं। परन्तु पुलिस द्वारा आजतक एक भी चोरी पकड़ी नहीं गई है। बीती रात भी काह पंचायत के दुर्गा मंदिर के पास एक चोरी हो गई है। सरपंच दिनेश खजुरिया ने ब

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jan 2020 07:29 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 07:29 AM (IST)
दुकान का ताला तोड़कर चोरी
दुकान का ताला तोड़कर चोरी

संवाद सहयोगी, रामकोट : क्षेत्र में चोरों द्वारा पुलिस के सुरक्षा तंत्र को चकमा देने का क्रम जारी है। गत 16 जनवरी से 24 जनवरी रात तक क्षेत्र में सात चोरियां हो चुकी हैं, परंतु पुलिस द्वारा आज तक एक भी चोरी पकड़ी नहीं गई है। बीती रात भी काह पंचायत के दुर्गा मंदिर के पास एक चोरी हो गई।

सरपंच दिनेश खजूरिया ने बताया कि बीती रात चोरों ने मंदिर के पास उत्तम चंद पुत्र संतराम के मोबाइल रिपेयर के खोखे पर लगे दो में से एक ताला तोड़ा, काउंटर सरकाया और उसमें से एक न्यू मोबाइल फोन व कुछ एसेसरीज के साथ गल्ले में रखी परचून भी उड़ा ले गए और ताले को तोड़ने के लिए लाई गई अपनी रॉड भी वहीं छोड़ गए।

उत्तम चंद ने बताया कि सुबह जब उन्होंने खोखे का एक ताला टूटा देखा तो तुरंत सरपंच को सूचित किया। मौके पर पहुंचे बिलावर थाना प्रभारी जोगिद्र सिंह, चौकी प्रभारी यशपाल शर्मा ने स्थानीय लोगों से बातचीत की। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा सिविल कपड़ों में रहकर निगरानी रखी जा रही है। जल्द ही चोर पकड़ में आ जाएंगे। उन्होंने चौकी प्रभारी को भी सतर्क रहने की हिदायत दी।

chat bot
आपका साथी