आमरण अनशन पर बैठे पंचों के पास पहुंचे जांच कमेटी के सदस्य बीडीओ

संवाद सहयोगी हीरानगर सरपंच को निलंबित करने की माग को लेकर पथवाल के पंचों का आमरण अनशन च

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 12:23 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 12:23 AM (IST)
आमरण अनशन पर बैठे पंचों के पास पहुंचे जांच कमेटी के सदस्य बीडीओ
आमरण अनशन पर बैठे पंचों के पास पहुंचे जांच कमेटी के सदस्य बीडीओ

संवाद सहयोगी, हीरानगर: सरपंच को निलंबित करने की माग को लेकर पथवाल के पंचों का आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी रहा। वीरवार को जाच के लिए गठित की गई कमेटी के तीन में से दो सदस्य बीडीओ मढीन राजेश कुमार और बीडीओ बरनोटी सूरज चंद्र सिंह ब्लाक कार्यालय पहुंचे और आमरण अनशन पर बैठे सुरेश कुमार तथा अन्य पंचों के साथ बात की।

इस मौके पर पंचो ने कहा कि सरपंच उन्हें विश्वास में नहीं लेते और विकास कार्यो में भी धाधली हुई है। सरपंच को निलंबित करने तथा विकास कार्यो की जाच को लेकर वे अविश्वास प्रस्ताव पारित कर तीन माह से माग करते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई कारवाही नहीं हुई। मजबूरन उन्हें सात दिन भूख-हड़ताल के बाद आमरण-अनशन शुरू करना पड़ा है। जब तक माग पूरी नहीं होती वह आमरण-अनशन जारी रखेंगे। वहीं, बीडीओ राजेश कुमार ने कहा कि पंचायती राज एक्ट के तहत दो तिहाई पंच अविश्वास प्रस्ताव पारित कर सरपंच को निलंबित कर सकते हैं, इसके लिए पंचों को प्रस्ताव पारित कर दो पंचों द्वारा पंचायत सेक्रेटरी को देना पड़ता है और उसके बाद बैठक में सरपंच व पंचों को बुला कर आगे की कारवाही बीस दिन के अंदर पूरी करनी होती है। पंचों का कहना है कि वे तीन माह से अविश्वास प्रस्ताव पारित कर सरपंच के निलंबन की माग करते आ रहे हैं। प्रशासन अभी तक मामला लटकाए हुए है जो भी कारवाही करनी हो तो जल्द होनी चाहिए। वहीं डाक्टरों की टीम ने पंच के स्वास्थ्य की जाच की, जिसमें सभी स्वस्थ मिले।

chat bot
आपका साथी