विभिन्न विभागों के अस्थायी कर्मियों ने मांगों को लेकर निकाली रैली

संवाद सहयोगी कठुआ जम्मू कश्मीर अस्थायी लेबर यूनाइटेड फ्रंट का कश्मीर चलो आंदोलन पर पुलिस प्रशासन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 12:04 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 12:04 AM (IST)
विभिन्न विभागों के अस्थायी कर्मियों ने मांगों को लेकर निकाली रैली
विभिन्न विभागों के अस्थायी कर्मियों ने मांगों को लेकर निकाली रैली

संवाद सहयोगी, कठुआ: जम्मू कश्मीर अस्थायी लेबर यूनाइटेड फ्रंट का कश्मीर चलो आंदोलन पर पुलिस प्रशासन ने पानी फेर दिया। विभिन्न विभागों के डेलीवेजरों द्वारा अपनी मागों को लेकर निकाली जाने वाली रैली से पूर्व कुछ नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

मंगलवार को कश्मीर कूच करने की सूचना के बाद हाईवे पर पुलिस द्वारा लगाए गए नाकों के दौरान फ्रंट के नेताओं को हिरासत में ले लिया गया, जिसके विरोध में अन्य कíमयों ने अपनी मागों को लेकर जम्मू कश्मीर केज्युअल लेबर यूनाइटेड फ्रंट के बैनर तले शहीद भगत सिंह पार्क में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार डेलीवेजरों की मागों को लगातार नजरअंदाज कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न विभागों में विकास कार्य करवा रही है, लेकिन कíमयों को देने के लिए विभाग या फिर सरकार के पास पैसे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज कार्यक्रम रैली का था, परंतु पुलिस ने उनके कुछ नेताओं को हिरासत में ले लिया। उन्होंने कहा कि वे सरकार से यही माग करते हैं कि उन्हें नियमित करने के साथ-साथ बकाया वेतन जारी करने को लेकर ठोस कदम उठाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मागों को लेकर कोई कदम न उठाए गए तो विरोध में आदोलन को तेज किया जाएगा। इस दौरान फ्रंट के सदस्यों ने रैली निकाल विरोध दर्ज करवाया।

chat bot
आपका साथी