नन्हे मुन्ने बच्चों ने मचाया धमाल

संवाद सहयोगी बसोहली कस्बे के स्कूलों में शिक्षक दिवस की धूम रही। विद्यार्थियो ने अपने प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Sep 2019 01:50 AM (IST) Updated:Fri, 06 Sep 2019 01:50 AM (IST)
नन्हे मुन्ने बच्चों ने मचाया धमाल
नन्हे मुन्ने बच्चों ने मचाया धमाल

संवाद सहयोगी, बसोहली : कस्बे के स्कूलों में शिक्षक दिवस की धूम रही। विद्यार्थियो ने अपने पसंद के शिक्षक को तोहफे भेंट किए। मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य डॉ. रमण कुमार की अगुवाई में लेक्चरार एवं शिक्षकों ने शिक्षक दिवस के बारे में बताया। ग‌र्ल्स हाई स्कूल में भी छात्राओं ने शिक्षकों को तोहफे भेंट किए। एंजल गार्डन पब्लिक स्कूल बसोहली में नन्हे छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर शिक्षकों का मनमोह लिया। इस अवसर पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पहले स्थान पर मिशवा शर्मा दूसरे स्थान पर रीतिका ठाकुर एवं तीसरे स्थान पर अंशिका ठाकुर एवं अतिबा रहे। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य नीलम शर्मा ने शिक्षक दिवस पर अपने विचार प्रकट किए। उन्होने कहा कि जो ज्ञान दे वही गुरु है। डिग्री कॉलेज बसोहली में प्राचार्य आर एस जम्वाल की देखरेख में छात्रों ने शिक्षक दिवस पर अपने विचार रखे। उन्होंने डिग्री कॉलेज में तैनात शिक्षकों की प्रशंसा की और कहा कि यहां दोस्ताना माहौल मिल रहा है। शिक्षक हमारी हर जरूरत को समझते हैं। अंत में प्राचार्य रंजीत सिंह जम्वाल ने शिक्षकों को छात्रों को हर प्रकार का ज्ञान बांटने को कहा। रामेष्ट कॉलेज ऑफ एजुकेशन में भी शिक्षक दिवस की धूम रही। वीर सावरकर हायर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य आदर्श अरोड़ा के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने शिक्षकों को तोहफे भेंट किए।

chat bot
आपका साथी