तहसीलदार की बदसलूकी से भड़के शिक्षकों ने की नारेबाजी

फोटो सहित: 14 संवाद सहयोगी, बिलावर : बीएलओ ड्यूटी से त्यागपत्र देने तहसीलदार बिलावर केपास गए शि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jun 2018 09:29 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jun 2018 09:29 PM (IST)
तहसीलदार की बदसलूकी से भड़के शिक्षकों ने की नारेबाजी
तहसीलदार की बदसलूकी से भड़के शिक्षकों ने की नारेबाजी

फोटो सहित: 14

संवाद सहयोगी, बिलावर :

बीएलओ ड्यूटी से त्यागपत्र देने तहसीलदार बिलावर केपास गए शिक्षकों ने तहसीलदार पर बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए उनको अपने कार्यालय से बाहर निकल जाने से कहने पर भड़के शिक्षकों ने बिलावर तहसील मुख्यालय केसमक्ष तहसीलदार बिलावर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कारियों में शामिल मोहम्मद शफी, सूरज देव सिंह, विजय कुमार शर्मा, विक्रम सिंह आदि ने कहा कि वे लोग एक तो तहसीलदार बिलावर को अपनी मांगों के लिए ज्ञापन पत्र देने और कुछ शिक्षक जोकि बीएलओ ड्यूटी करते हैं उससे त्यागपत्र देने के लिए तहसीलदार बिलावर विशाल सिंह परिहार केकार्यालय गए हुए थे। यहा तहसीलदार ने पहले उनकी मांगों का ज्ञापन पत्र लेने से इंकार कर दिया और उन्हें अपने कार्यालय से निकल जाने का आदेश दे दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के साथ बदसलूकी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसी बदसलूकी बर्दाश्त नहीं होगी। शिक्षकों ने एडीसी बिलावर जोगिंद्र सिंह राय से फोन पर बात कर तहसीलदार बिलावर के उनकेसाथ किए बर्ताव की शिकायत करते कहा कि वे लोग वीरवार को इसके खिलाफ धरने पर बैठेंगे। इसकी शिकायत स्पीकर डॉ. निर्मल सिंह से भी की जाएगी। एडीसी बिलावर ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि वह उनकी शिकायत का स्वयं जाच करेंगे।

chat bot
आपका साथी