पीएचई विभाग की सप्लाई लाइन में से एक पाइप चोरी

संवाद सहयोगी, रामकोट : मंगलवार रात सीजी मकवाल के मुहल्ला चिंतपूर्णी में तालाब के पास पीएचई विभाग की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 06:23 PM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 06:23 PM (IST)
पीएचई विभाग की सप्लाई लाइन में से एक पाइप चोरी
पीएचई विभाग की सप्लाई लाइन में से एक पाइप चोरी

संवाद सहयोगी, रामकोट : मंगलवार रात सीजी मकवाल के मुहल्ला चिंतपूर्णी में तालाब के पास पीएचई विभाग की सप्लाई लाइन में से 20 फुट की एक पाइपलाइन चोरी हो गई है। स्थानीय गरीबदास, कालूराम, मुंशीराम, अनंतराम, छोरी लाल आदि ने बताया कि बुधवार सुबह मुहल्ले के लोग जब अपने घरों से बर्तन निकाल कर पब्लिक स्टैंडों पर ले जाकर पानी आने की प्रतिक्षा करने लगे, तो किसी ने उन्हें बताया कि मुहल्ले की लाइन तो टूटी पड़ी है। जिस पर लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो वहा पर उनके मुहल्ले में आने वाली सप्लाई लाइन की एक लेंथ गायब थी। जिस पर उन्होंने हल्ला मचाया और लोगों को इकट्ठा कर इस विषय में चर्चा की। इस बीच विभाग के कर्मचारी भी मौके पर आ पहुंचे। कर्मचारियों ने लोगों को जल्द ही नई लेंथ लगाकर सप्लाई को बहाल करने का आश्वासन दिया। परंतु लोगों ने इस पाइपलाइन की चोरी पर अचंभा जताते हुए इसकी छानबीन करने की माग की। लोगों ने बताया यह सप्लाई पाइप लाइन करीब डेढ़ दर्जन परिवारों को पानी की सप्लाई करती है। इसके चोरी हो जाने से मुहल्ला के लोगों को एक से 2 किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है। इस कारण उनका समय बर्बाद हो रहा है और जरूरत के मुताबिक पानी पूरा नहीं हो रहा।

लोगों ने विभाग से जल्द नई लेंथ लगाकर पानी की सप्लाई बहाल करने की माग की है।

chat bot
आपका साथी