यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ छात्रों ने की नारेबाजी

संवाद सहयोगी, बसोहली : डिग्री कॉलेज बसोहली के छठे सेमेस्टर के छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर जम्म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 07:27 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 07:27 PM (IST)
यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ छात्रों ने की नारेबाजी
यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ छात्रों ने की नारेबाजी

संवाद सहयोगी, बसोहली : डिग्री कॉलेज बसोहली के छठे सेमेस्टर के छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर जम्मू यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि तुगलकी फरमान के कारण उनका भविष्य अंधकारमय बन सकता है। उन्होंने बताया कि जम्मू विश्वविद्यालय उनके भविष्य को संवारने के फैसले कभी नहीं करता है और जिन फैसलों से छात्रों को नुकसान हो उन फैसलों को करने में एक पल की देरी भी नहीं करता है। उन्होंने बताया कि छठे सेमेस्टर में दाखिला नहीं देना एक बहुत बड़ी साजिश है। इससे छात्र आगे नहीं पढ़ पाएंगे। जब तक यह फैसला वापस नहीं लिया जाता तब तक छात्र कक्षाओं का बहिष्कार करते रहेंगे। इस दौरान छात्रों ने डिग्री कालेज परिसर में जमकर नारेबाजी की। उन्होंने डिग्री कॉलेज के प्राचार्य आरएस जम्वाल को अपनी मांगों की प्रति दी।

chat bot
आपका साथी