सामाजिक स्वास्थ्य बीमा का लाभ हर भारतीय को मिलेगा

संवाद सहयोगी, बसोहली : 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित स्की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Aug 2018 06:19 PM (IST) Updated:Sun, 12 Aug 2018 06:19 PM (IST)
सामाजिक स्वास्थ्य बीमा का लाभ हर भारतीय को मिलेगा
सामाजिक स्वास्थ्य बीमा का लाभ हर भारतीय को मिलेगा

संवाद सहयोगी, बसोहली : 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित स्कीम आयुष्मान भारत स्कीम को बसोहली में भी लांच किया जाएगा। इस स्कीम के माध्यम से सामाजिक स्वास्थ्य बीमा का लाभ हर किसी भारतीय नागरिक को मिल पाएगा। इसमें न्यूनतम वेतन में काम कर रहे सभी कामगारों, सरकारी कर्मचारियों को प्राथमिकता दी गई है। यह जानकारी एडीसी बसोहली संजय गुप्ता ने दैनिक जागरण से विशेष वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीम आयुष्मान भारत का मुख्य उद्देश्य हर किसी को न्यूनतम दर पर स्वास्थ्य बीमा का लाभ देना है। इसमें 200 रुपये वार्षिक से लेकर 1000 रुपये तक ही सरकार द्वारा लिया जाएगा। जिसमें 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसान, छोटे व्यवसायी, नौकर, माली, वाहन चालक, दूध वाले, सब्जी विक्रेता, दिहाड़ीदार, मेसन, मजदूर, समाचार पत्र विक्रेता आदि को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बसोहली उपमंडल के लोगों को इस योजना में अपना नाम अंकित करवाने के लिए 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर आने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि छोटे से बीमा में हम सब अपना इलाज अच्छे चिकित्सकों द्वारा करवा सकते हैं जिस का सबसे ज्यादा लाभ गरीब तबके को होगा।

chat bot
आपका साथी