धीमी गति से सड़कों का काम चलने से लोग परेशान

संवाद सूत्र, बनी : उपमंडल बनी में विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से पीएमजीएसवाई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 07:10 PM (IST)
धीमी गति से सड़कों का काम चलने से लोग परेशान
धीमी गति से सड़कों का काम चलने से लोग परेशान

संवाद सूत्र, बनी : उपमंडल बनी में विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से पीएमजीएसवाई के अंतर्गत 7 सड़कों के काम शुरू करवाए थे लेकिन सभी के सभी धीमी रफ्तार से चलने से लोग काफी परेशान हैं। इसी प्रकार बनी से संदेरून की सड़क का भी ऐसा ही हाल है। इस सड़क पर काम बंद हुए करीब 3 महीने हो गए हैं। ढाई किलो मीटर मार्ग बनने के बाद फॉरेस्ट क्लीयरेंस न होने से मार्ग का काम बंद कर दिया गया है, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं। जहा तक मार्ग बना हुआ है दोनों तरफ से भूस्खलन होने से लोगों की जमीन को भी नुकसान पहुंच रहा है। इसको ठीक करने वाला कोई भी उपस्थित नहीं है यहा तक की इस मार्ग पर काम करने वाली मशीनें भी वहा पर नहीं दिख रही। जिस समय मार्ग का काम शुरू हुआ था तो लोगों ने ढोल नगाड़े के साथ जश्न मनाया था और उम्मीद जगी थी कि बहुत जल्द सड़क का काम पूरा होगा। इस सड़क की लंबाई करीब 14 किलोमीटर थी और पीएमजीएसवाई विभाग ने 14 किलोमीटर का काम करना था। इस सड़क के बनने से सदरोन भंडार की 10 हजार अवधि को लाभ होना था। पर फॉरेस्ट क्लीयरेंस के कारण निर्माण कार्य बंद होने से लोग काफी परेशान है। संदद्रोण के सरपंच उत्तम चंद का कहना है कि अगर सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू न हुआ तो वे लोगों को लेकर प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। उन्होंने सरकार से माग की है कि जल्द सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए। इस संबंध में वन विभाग के अधिकारी उमेश चटक का कहना है कि सड़क की निर्माण कार्य में वन विभाग की देवदार के पेड़ आ रहे हैं और इसके फॉरेस्ट क्लीयरेंस के लिए उच्च अधिकारियों को फाइल बनाकर भेजी गई है। क्लीयरेंस होने के बाद ही काम शुरू करने की अनुमति दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी