बड़ेनाल में पीएमजीएसवाई के खिलाफ नारेबाजी

पीएमजीएसवाई विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्य अधर में छोड़ देने को लेकर स्थानंाए लोगें ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अरोप लगाते हुए कहा कि पिछले काफी समय से इस सड़क निर्माण कार्य लगा हुआ था लेकिन विभाग द्वारा इसको बीच में ही बंद कर छोड़ दिया जिस वजह से लोगों को आने जाने में कई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Jun 2020 12:04 AM (IST) Updated:Thu, 18 Jun 2020 12:04 AM (IST)
बड़ेनाल में पीएमजीएसवाई के खिलाफ नारेबाजी
बड़ेनाल में पीएमजीएसवाई के खिलाफ नारेबाजी

संवाद सहयोगी, कठुआ: फोरलेन घाटी पंचायत में स्थित गांव बड़ेनाल में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) द्वारा सड़क निर्माण कार्य अधर में छोड़ देने पर लोगों ने नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले काफी समय से सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ था, लेकिन विभाग द्वारा इसे बीच में ही बंद कर दिया गया। इस वजह से लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बुधवार को गांव बड़ेनाल में प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे गांव के सरपंच प्रिथी पाल सिंह व रेखा देवी ने बताया कि घाटी से लेकर बड़ेनाल तक का पीएमजीएसवाई द्वारा काम शुरू किया गया था, लेकिन कुछ कारणवश काम को अधूरा ही छोड़ दिया गया। इस मार्ग की लंबाई सात किलोमीटर है, लोगों को आने जाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आगे बरसात का मौसम शुरू होने वाला है, गांव के पढ़ने वाले विद्यार्थी रास्ता खराब होने की वजह से स्कूल नहीं जा पाते, एक तरफ जहां शहरों में शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है, वहीं कंडी क्षेत्र में लोग अभी भी कई सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होनें कहा कि इस सड़क की हालत काफी खस्ता है, दो पहिया वाहन लेकर लोग अपने काम के लिए शहर की ओर जाते हैं। अगर किसी व्यक्ति का हादसे में कोई नुकसान होता है तो उसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए।

chat bot
आपका साथी