पंजाबी को राजकीय भाषा बनाने की मांग पर हस्ताक्षर अभियान

जम्मू कश्मीर में पंजाबी भाषा को अधिकारिक भाषा में शामिल करने की माग को लेकर सिक्ख समुदाय का संघर्ष जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 07:23 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 07:23 AM (IST)
पंजाबी को राजकीय भाषा बनाने की मांग पर हस्ताक्षर अभियान
पंजाबी को राजकीय भाषा बनाने की मांग पर हस्ताक्षर अभियान

संवाद सहयोगी, कठुआ : जम्मू कश्मीर में पंजाबी भाषा को अधिकारिक भाषा में शामिल करने की माग को लेकर सिक्ख समुदाय का संघर्ष जारी है। इसी के चलते कठुआ शहर के मुख्य चैक स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के समक्ष हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें विभिन्न संगठनों के लोगों ने भाग लेकर सरकार से उनकी जायज माग को पूरा करने की अपील की।

शुक्रवार को कठुआ शहर के मुखर्जी चैक स्थित गुरुद्वारा में मनिंद्र पाल सिंह सौरव, राज्य कार्यकारिणी सदस्य शिरोमणि अकाली दल और जिला चेयरमैन युवा शिरोमणि अकाली दल कठुआ की अध्यक्षता में सिख युवाओं ने पंजाबी भाषा को शामिल करने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया। पहले युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और बाद में पंजाबी भाषा को शामिल करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस अभियान में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। मनिंद्र पाल सिंह ने कहा किच्जम्मू कश्मीर में आधिकारिक भाषाओं की सूची में पंजाबी को शामिल कराने के लिए हमने समर्थन जुटाने और सरकार पर दबाव बनाने के लिए यह अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि समाज के सभी वर्गो से समर्थन के बावजूद केंद्र ने उनकी माग को स्वीकार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र है और किसी भी प्रकार के भेदभाव के खिलाफ अपनी आवाज उठाना हमारा अधिकार है।

chat bot
आपका साथी