नियमों का उल्लंघन करने पर दुकानदारों को 31600 रुपये जुर्माना

जागरण संवाददाता कठुआ रमजान के महीने में आम लोगों को उचित रेट पर बेहतर सामग्री उपलब्ध्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 May 2019 08:14 PM (IST) Updated:Thu, 16 May 2019 08:23 AM (IST)
नियमों का उल्लंघन करने पर दुकानदारों को 31600 रुपये जुर्माना
नियमों का उल्लंघन करने पर दुकानदारों को 31600 रुपये जुर्माना

जागरण संवाददाता, कठुआ : रमजान के महीने में आम लोगों को उचित रेट पर बेहतर सामग्री उपलब्ध कराने के लिए लीगल मैट्रोलोजी विभाग की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। डीसी कठुआ विकास कुंडल के निर्देश के बाद सक्रिय हुए विभाग की टीम ने बुधवार को जिले में सब्जी, फल, चिकन, मटन और किरयाना दुकानों का दौरा किया। यहां दुकानदारों द्वारा विभाग के नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाए जाने पर 31600 रुपये जुर्माना किया।

इसके अलावा टीम ने सभी दुकानदारों को खरीदारी और बिक्री के लिए विभाग द्वारा केवल सत्यापित बाट और माप का उपयोग करने, बिक्री के लिए रखे पैक मैटेरियल में आवश्यक सेवा दायरे में आने वाली घोषणाओं वहन करने के लिए कहा गया। जिस पर निर्माता का पता, पैकर, आयातक, वजन, खुदरा बिक्री मूल्य, निर्माण व पैकिंग के साल और महीने की जानकारी, कंज्यूमर केयर की पूरी जानकारी होना आवश्यक है। अगर ऐसा नहीं है तो इसे नियम का उल्लंघन माना जाएगा। लिहाजा दुकानदार ऐसे उत्पाद अपनी दुकानों पर बिक्री के न रखे जिस पर उक्त जानकारी न हो।

chat bot
आपका साथी