शिवरात्रि पर बसोहली के शिव मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

संवाद सहयोगी बसोहली तहसील बसोहली के विभिन्न क्षेत्रों के शिव मंदिरों में मंगलवार को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Mar 2019 05:42 PM (IST) Updated:Mon, 04 Mar 2019 05:42 PM (IST)
शिवरात्रि पर बसोहली के  शिव मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
शिवरात्रि पर बसोहली के शिव मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, बसोहली : तहसील बसोहली के विभिन्न क्षेत्रों के शिव मंदिरों में मंगलवार को शिवरात्रि धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान लोगों ने अपने-अपने घरों में शिव की पूजा अर्चना की एवं उपवास रखे। बसोहली के आसपास के लोग महादेव मंदिर, रामलीला ग्राउंड में स्थित नीलकंठ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई थी। हजारों श्रद्धालुओं ने महादेव शिव मंदिर में माथा टेका। मंदिर में शिव लिंग पर जल चढ़ाने वालों की काफी भीड़ थी। जो दोपहर तक लम्बी-लम्बी लाइनें में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करती देखी गई। बसोहली में सबसे ज्यादा भीड़ महादेव मंदिर महादेरा में देखने को मिली। इस मंदिर में 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेका और दूध, पानी से शिव लिंग को नहलाया। बसोहली में महादेरा शिव मंदिर बहुत पुराना मंदिर है।

पलाही के स्थानीय निवासियों की कमेटी के सदस्यों ने आलू टिक्की, आलू, चाय, केले के प्रसाद का लंगर लगाया गया।

तहसील प्रशासन की ओर से मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। पुलिस की एक टीम ने मंदिर परिसर में नाका लगाया था और हर आने जाने वाले पर पूरी नजर रखी थी। विद्युत विभाग और जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से कर्मचारियों को मंदिर में तैनात किया गया था।

chat bot
आपका साथी