जिला प्रभारी सचिव शीतल नंदा ने की विकास कार्यो की समीक्षा

जागरण संवाददाता कठुआ जिले में विकास कार्यो की गति देने के लिए सरकार द्वारा नियुक्त जिला प्रभ्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jul 2019 10:01 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jul 2019 10:01 PM (IST)
जिला प्रभारी सचिव शीतल नंदा ने की विकास कार्यो की समीक्षा
जिला प्रभारी सचिव शीतल नंदा ने की विकास कार्यो की समीक्षा

जागरण संवाददाता, कठुआ : जिले में विकास कार्यो की गति देने के लिए सरकार द्वारा नियुक्त जिला प्रभारी सचिव शीतल नंदा सोमवार कठुआ जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंची। बैठक में जिले के डीसी डॉ. राघव लंगर भी मौजूद रहे। पहली बार आयोजित इस बैठक में जिले के तमाम विभागों के अधिकारी शामिल हुए। जिसमें सचिव ने विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यो एवं रुके कार्याें की मौजूदा स्थिति को जानते हुए समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को जारी विकास परियोजनाओं के कायरें की गति तेज करने के लिए कहा और गति तेज करने के लिए आने वाली रुकावटों के कारण भी जाने। नंदा ने कहा कि जो कार्य जिला स्तर पर ही पूरे किए जा सकते हैं, उन्हें तय समय पर पूरा किए जाएं ताकि जनता को

उसका समय पर लाभ मिले। इसके अलावा जो बॉटलनेक पर पहुंच चुके हैं और उसके आगे रुके हैं, उनकी पूरी मौजूदा स्थिति को तैयार किया जाए ताकि उन्हें सरकार तक पहुंचा कर उनको भी पूरा किया जा सके। सरकार की सचिव स्तर के अधिकारियों को जिले का प्रभारी नियुक्त करने का मुख्य उद्देश्य विकास कायरें की गति को तेज करना है। इसके अलावा राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का भी लाभार्थियों को उसका लाभ पहुंचे, इसके लिए भी अधिकारी सक्रियता से काम करें और योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए अपने प्रयास तेज करें। बैठक में डीसी डॉ. राघव लंगर ने सचिव शीतल नंदा को सभी विभागों के कार्याें और उनके द्वारा कराए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी