पशु तस्करों से सात मवेशी कराए मुक्त, एक गिरफ्तार

संवाद सहयोगी चड़वाल वाहनों से पशुओं को लाने और ले जाने पर प्रतिबंध के बावजूद पशु तस्कर बाज नह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:43 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 11:43 PM (IST)
पशु तस्करों से सात मवेशी कराए मुक्त, एक गिरफ्तार
पशु तस्करों से सात मवेशी कराए मुक्त, एक गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, चड़वाल: वाहनों से पशुओं को लाने और ले जाने पर प्रतिबंध के बावजूद पशु तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस आए दिन पशु तस्करी के प्रयास को नाकाम बना रही है, लेकिन कोरोना महामारी के बीच यह धंधा बदस्तूर जारी है। राजबाग पुलिस ने सात मवेशी मुक्त करवाए हैं। जिला पुलिस ने पशु तस्करी के प्रयास को विफल कर कठुआ के राजबाग पुलिस स्टेशन क्षेत्र में सात भैंसों को तस्करों से मुक्त कराया।

एसएसपी डॉ. शैलेंद्र मिश्रा के निर्देश पर जिलेभर में पशु तस्करी के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत रविवार को जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजबाग पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर स.भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लगाए गए विशेष नाके के दौरान ट्रक को रोका, जोकि जम्मू से कठुआ की ओर आ रहा था। जांच के दौरान उक्त ट्रक से 7 भैंसों को क्रूर तरीके से वाहनों में लादा गया था, जिससे स्पष्ट है कि उन्हें अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। इसके साथ ही पुलिस ने मवेशियों को पशु तस्करों की चुंगल से मुक्त करवाते हुए वाहन चालक पशु तस्कर परवेज पुत्र जवारदीन निवासी कैलाशपुर, पुलिस स्टेशन गगलहरी, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी