समाजसेविका सावित्री भाई फूले देवी की मूर्ति पर जूतों के हार पहनाने से बवाल

जागरण संवाददाता, कठुआ : प्रसिद्ध समाजसेविका सावित्री भाई फूले देवी की शहर के निकटवर्ती चक देसा सिंह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jun 2018 09:55 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jun 2018 09:55 PM (IST)
समाजसेविका सावित्री भाई फूले देवी की मूर्ति पर जूतों के हार पहनाने से बवाल
समाजसेविका सावित्री भाई फूले देवी की मूर्ति पर जूतों के हार पहनाने से बवाल

जागरण संवाददाता, कठुआ : प्रसिद्ध समाजसेविका सावित्री भाई फूले देवी की शहर के निकटवर्ती चक देसा सिंह गांव में स्थापित मूर्ति पर किसी शरारती तत्व द्वारा जूतों के हार पहनाने से बवाल हो गया। सावित्री भाई फूलां देवी की मूर्ति के साथ महात्मा फूले की भी मूर्ति स्थापित है। सोमवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने अचानक मूर्ति पर जूतों के पड़े हार देखे तो उनका गुस्सा भड़क गया और उनके प्रेरणास्रोत मानने वाले लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने इस शर्मनाक और घटिया हरकत के लिए जिम्मेदार दोषी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग को लेकर गांव में प्रदर्शन किया। इसके बाद मौके पर कठुआ पुलिस पहुंची और मौके पर जांच पड़ताल की। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों को इस हरकत के लिए जिम्मेदार व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। हालांकि, प्रदर्शनकारी शरारती तत्व को जल्द गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े और कहा कि अगर पुलिस ने कार्रवाई करने में देरी की तो वह सड़कों पर उतरेंगे। प्रदर्शन में शामिल सीआर मुंडे ने कहा कि ये मामला किसी जाति से जोड़ कर न देखा जाए बल्कि जिसने भी ऐसी हरकत की है, उसे पकड़ा जाए। उन्होंने कहा कि सावित्री फूले देवी ने समाज में शिक्षा की लौ जलाने और नारी को जागृत करने में अहम भूमिका निभाई है। इसी के चलते लोग उसे अपना प्रेरणादायक मानते हैं। ऐसे में उनकी मूर्ति के साथ घटिया हरकत करने से अनुयायियों को पीड़ा हुई है।

chat bot
आपका साथी