सरथल को है पर्यटक का इंतजार

संवाद सूत्र बनी लॉकडाउन की वजह से पर्यटक स्थल सरथल इस वर्ष बिना पर्यटक के सूना सूना है। पह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 12:35 AM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 12:35 AM (IST)
सरथल को है पर्यटक का इंतजार
सरथल को है पर्यटक का इंतजार

संवाद सूत्र, बनी: लॉकडाउन की वजह से पर्यटक स्थल सरथल इस वर्ष बिना पर्यटक के सूना सूना है। पहले की तरह पर्यटक नहीं आ रहे हैं। पहले गर्मियों के मौसम में सरथल की पूरी वादियां गूंजती थी। कुछ स्थानीय पर्यटक सुबह आते और शाम को वापस घर को चले जाते थे, लेकिन वे भी अब नहीं आ रहे हैं। हालांकि, कुछ स्थानीय पर्यटक आ रहे हैं, लेकिन वे खाना अपने घर से ही बना कर लाते हैं। इसके कारण दुकानदार निराश है। दुकानदार नजीर अहमद, हंसराज, अमर सिंह का कहना है कि लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। गुज्जर समुदाय के चौधरी असलम चौधरी रशीद का कहना है कि पहले हर वर्ष वे लोग दूध बेचकर 50 हजार का कमाई करते थे, लेकिन इस वर्ष पर्यटक न होने के कारण दूध भी नहीं बिक रहा है।

chat bot
आपका साथी