सप्ताह में पानी के नल से निकले दो बार सांप, रोष

संवाद सहयोगी, बसोहली : तहसील के गांव हट्ट में एक ही सप्ताह में पानी के नल से दो बार सांप निकले। नल म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 07:01 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 07:01 PM (IST)
सप्ताह में पानी के नल से निकले दो बार सांप, रोष
सप्ताह में पानी के नल से निकले दो बार सांप, रोष

संवाद सहयोगी, बसोहली : तहसील के गांव हट्ट में एक ही सप्ताह में पानी के नल से दो बार सांप निकले। नल में पानी के साथ मरे हुए सांप निकलने से लोगों का पीएचई विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है। गांव के निवासियों कुलदीप राज पाधा, जगदीश राज पुरोहित, शिव दत्त, सतीश शर्मा, अमीर चंद गुप्ता, सोम दत्त, नारायण दत्त आदि ने बताया कि दो दिन पूर्व नल में पानी रुका तो उन्होंने जैसे ही ध्यान दिया तो सांप निकला जिसे सब ने देखा। गत दिवस फिर एक बार पानी की पाइप से सांप निकलने से लोगों का गुस्सा चरम पर है। उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह से लगातार पानी में बदबू आ रही है और अब तो पानी में से सांप निकलना शुरू हो गए हैं। उन्होंने बताया कि विभाग की लचर कार्यप्रणाली का नमूना है कि यहां पर प्रदूषित पानी की सप्लाई का क्रम बरसात के दिनों में जारी है।

ग्रेवेटी लाइन में एक टंकी बनाई है उससे सीधा पानी लोगों के घरों तक सप्लाई कर पहुंचता है। इस पानी में कभी केंचुए, कीड़े आते हैं। इस टंकी में न तो कोई दवाई का छिड़काव किया जाता है और न ही पानी पीने योग्य है। उन्होंने विभाग से अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव लाने की मांग की है।

कोट-

लीकेज को ठीक करने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दे दिए हैं।

-एईई पीएचई संदीप सिंह

chat bot
आपका साथी