422 लोगों के लिए सैंपल, 2119 लोग होम क्वारंटाइन

जम्मू कश्मीर के लोगों का अपने प्रदेश में लौटने का क्रम वीरवार भी जारी रहा। जिसके चलते गत बुधवार रात

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Jun 2020 12:15 AM (IST) Updated:Fri, 19 Jun 2020 12:15 AM (IST)
422 लोगों के लिए सैंपल, 2119 लोग होम क्वारंटाइन
422 लोगों के लिए सैंपल, 2119 लोग होम क्वारंटाइन

जागरण संवाददाता, कठुआ: जिले में स्वास्थ्य विभाग ने वीरवार को 422 लोगों के विभिन्न जगहों पर कोरोना के सैंपल लिए। इस तरह अब जिले में कुल 27611 लोगों का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल ले चुका है। इतना ही नहीं, जिले में अभी 858 लोग प्रशासनिक एवं 2119 लोग होम क्वारंटाइन हैं।

उधर, लॉकडाउन के दौरान विभिन्न राज्यों में फंसे जम्मू कश्मीर के लोगों का अपने प्रदेश में लौटने का क्रम वीरवार को भी जारी रहा। गत बुधवार रात 8 बजे से वीरवार रात 8 बजे तक 24 घंटों में 356 वाहनों से 999 लोगों ने लखनपुर से जम्मू कश्मीर में प्रवेश किया जो की पांच बसों 351 हल्के वाहनों से सवार होकर विभिन्न राज्यों से लखनपुर पहुंचे। इनमें पंजाब, यूपी, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड आदि राज्यों से आए लोग शामिल रहे। जिनकी लखनपुर में स्वास्थ्य विभाग ने स्क्रीनिग कराने के बाद उनमें शामिल कठुआ जिला सहित अन्य कुछ और लोगों का कोरोना टेस्ट के लिए वहां बने सेंटर में सैंपल लिया। उसके बाद सभी को पहले सांबा के विजयपुर में ठंडी खूई भेजा गया, जहां से उन्हें गृह जिलों में भेजा जाएगा। लौटे जम्मू कश्मीर के लोगों में कठुआ जिले के 170, सांबा जिले के 212, राजौरी व पुंछ के 34, जम्मू जिले के 359, डोडा जिले के 5, ऊधमपुर के 58, रियासी के 27, कश्मीर के 128, किश्तवाड़ के 3 और रामबन जिले के 3 लोग शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी