बलिदान देने वाले शहीद पुलिसकर्मियों को किया नमन

जागरण संवाददाता कठुआ शहीद पुलिस कर्मियों की याद में बुधवार को जिला पुलिस लाइन में श्रद्धांज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 12:51 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:10 AM (IST)
बलिदान देने वाले शहीद पुलिसकर्मियों को किया नमन
बलिदान देने वाले शहीद पुलिसकर्मियों को किया नमन

जागरण संवाददाता, कठुआ: शहीद पुलिस कर्मियों की याद में बुधवार को जिला पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसे पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया। इस वर्ष और अब तक जम्मू कश्मीर सहित देश भर में विभिन्न आपरेशनों में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए उन तमाम पुलिस कर्मियों को आयोजित समारोह में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई, जिन्होंने राज्य की संप्रभुता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया।

श्रद्धांजलि समारोह में एसएसपी शैलेन्द्र मिश्रा, डीसी ओपी भगत, नगर परिषद प्रधान नरेश शर्मा, आईआरपी की 19वीं बटालियन के कमाडेंट रणधीर सिंह, जिला पुलिस ट्रेनिग स्कूल के प्रिसिपल एसएसपी अरुण गुप्ता, डीएसपी मुख्यालय माजिद महबूब पुलिस अधिकारी एवं सुरक्षा कर्मी, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी, पुलिस शहीदों के परिवार और शहर के गणमान्य शामिल रहे। एसएसपी शैलेंद्र मिश्रा ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद, कानून और व्यवस्था, सुरक्षा और अन्य कर्तव्य से लड़ने और निपटने में भूमिका निभाई है, जिनकी कुर्बानी को कभी देश भुला नहीं सकता। धन्य हैं उनके परिवार, जिन्होंने ऐसे सपूत पैदा किए, जो देश के लिए मर मिटे हैं। कठुआ पुलिस ऐसे शहीदों के परिवारों को हर संभव सहायता देने के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। मौके पर एसएसपी रमनीश गुप्ता ने भी शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों की शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुना और उनकी शिकायतों के जल्द निवारण के लिए लगातार प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्होंने पुलिस शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को उपहार भेंट कर सम्मान बढ़ाया। इसके अलावा एसएसपी ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर शहीद परिवारों के कई सदस्य अपने को याद करते हुए आंखे नम किए हुए थे।

chat bot
आपका साथी