सरथल में ग्रेफ विभाग ने मार्ग को खोलने का कार्य किया तेज

संवाद सूत्र, बनी : गर्मी बढ़ने के साथ-साथ जिला कठुआ के पर्यटक स्थल सरथल में ग्रेफ विभाग ने मार्ग को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Apr 2019 05:56 PM (IST) Updated:Fri, 05 Apr 2019 05:56 PM (IST)
सरथल में ग्रेफ विभाग ने मार्ग को खोलने का कार्य किया तेज
सरथल में ग्रेफ विभाग ने मार्ग को खोलने का कार्य किया तेज

संवाद सूत्र, बनी : गर्मी बढ़ने के साथ-साथ जिला कठुआ के पर्यटक स्थल सरथल में ग्रेफ विभाग ने मार्ग को खोलने का कार्य तेज कर दिया है और मार्ग को खोले जाने की माग भी बढ़ती जा रही है। पिछले सप्ताह से बनी से भद्रवाह जाने वाले और भद्रवाह से बनी आने वाले लोग बर्फ के ऊपर से पैदल होकर पहुंचे जबकि ग्रेफ ने भद्रवाह से लेकर छत्तर गला तक मार्ग को साफ कर दिया गया है लेकिन सरथल से लेकर छतर गला तक 20 किलोमीटर में भारी बर्फबारी और सड़क मार्ग पर बर्फ जमा होने से अभी भी एक महीने का समय और लग सकता है जबकि विभाग ने मार्ग से बर्फ हटाने के लिए बड़ी मशीनों और कटर का प्रयोग भी शुरू कर दिया है लेकिन मार्ग पर 2 से 3 मीटर बर्फ होने से काफी समय लग रहा है। ग्रेफ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगर मौसम साफ रहा तो इस माह के अंत तक मार्ग को साफ किया जा सकता है। स्थानीय नजीर अहमद मोहम्मद हुसैन अमर सिंह ने माग की है कि मार्ग को जल्द से जल्द खोला जाए।

chat bot
आपका साथी