तीसरे दिन भी रहा चक्का जाम, बस अड्डा रहा वीरान

संवाद सहयोगी, बसोहली : सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले को लेकर तीन दिन का बंद कस्बे में शान्तिपूर्व

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 07:02 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 07:02 PM (IST)
तीसरे दिन भी रहा चक्का जाम, बस अड्डा रहा वीरान
तीसरे दिन भी रहा चक्का जाम, बस अड्डा रहा वीरान

संवाद सहयोगी, बसोहली : सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले को लेकर तीन दिन का बंद कस्बे में शान्तिपूर्वक रहा। पूरे उपमंडल में लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश था और आंखें नम थी। टीवी पर दिन भर लोग समाचार सुनते रहे और आतंकियों को कोसते रहे। पिछले तीन दिन से यात्री वाहनों के चक्के ठप रहे। बस स्टेंड पर से आज भी कोई भी यात्री वाहन ना आया और ना ही गया। इस हड़ताल में मेटाडोर सेवा भी शामिल रही। हिमाचल और पंजाब से आने वाली बस सेवाएं भी अटल सेतु के पार ही खड़ी हुई जिन यात्रियों को इन बस सेवाओं का लाभ लेना था सब पैदल ही पुल पार कर गए। चक्का जाम के चलते आज खुले बाजार में रौनक गायब रही। इक्का दुक्का निजी वाहन ही सड़क पर चलता दिखा। वहीं एसडीपीओ बसोहली सुनील सिंह द्वारा जगह जगह पुलिस बल को तैनात किया गया था। बस स्टेंड, बारला चौगान आदि में पुलिस बल देखने को मिले। वहीं अटल सेतु पर पंजाब के नाके पर आज भी गहनता से वाहनों की तलाशी लेते देखा गया। पोस्ट पेड सिम धारकों को नेट सुविधा पाने के लिए 14 किलोमीटर दुनेरा तक का सफर करने को मजबूर होना पड़ा।

chat bot
आपका साथी