स्कूली विद्यार्थियों ने पूरी की गणतंत्र दिवस की तैयारी

संवाद सहयोगी, हीरानगर : कस्बे के मिनी स्टेडियम में शनिवार को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jan 2019 06:49 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jan 2019 06:49 PM (IST)
स्कूली विद्यार्थियों ने पूरी की गणतंत्र दिवस की तैयारी
स्कूली विद्यार्थियों ने पूरी की गणतंत्र दिवस की तैयारी

संवाद सहयोगी, हीरानगर : कस्बे के मिनी स्टेडियम में शनिवार को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह की हीरा नगर में सभी तैयारिया कर ली गई हैं। शुक्रवार को भी समारोह में भाग लेने वाले क्षेत्र के 17 निजी व सरकारी स्कूलों के बच्चों ने रिहर्सल की। समारोह में एसडीएम हीरा नगर सुरेश कुमार मुख्य अतिथि होंगे और राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर मार्च फास्ट की सलामी लेंगे। उसके बाद स्कूलों के बच्चे स्टेडियम में राष्ट्रवादी थीम पर आधारित प्रदर्शनों के साथ सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। भाई हायर सेकेंडरी स्कूल चकडा, हायर सेकेंडरी स्कूल कूटा, हाई स्कूल कडियाला के बच्चों का भी फुलड्रेस रिहर्सल की। इस दौरान स्कूली बच्चे देशभक्तिके जज्बे से लबरेज नजर आए और काफी उत्साहित दिखाई दिए। गणतंत्र दिवस को मद्देनजर सुरक्षाबलों ने चौकसी बढ़ा दी है। एसडीपीओ रविंद्र सिंह के अनुसार गणतंत्र दिवस पर सभी जगह जहा समारोह आयोजित होंगे सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सभी बार्डर पुलिस चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में अतिरिक्त नाके लगाने तथा सीमावर्ती क्षेत्र में आने व जाने वाले वाहनों की जाच करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा बीडीसी के सदस्य भी गावों में नियमित तलाशी अभियान में सहयोग दे रहे हैं। गणतंत्र दिवस पर म्यूनिसिपल कमेटी कार्यालय में भी समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट विजय शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक बैठक हुई जिस में उपस्थित अन्य सदस्यों के साथ तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। चेयरमैन विजय शर्मा के अनुसार कमेटी कार्यालय में सुबह 8.30 बजे के राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी