गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी, रिहर्सल में बच्चों ने दिखाया दम

संवाद सहयोगी, बसोहली : गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए तहसील प्रशासन एवं गैर सरकारी एवं सरकार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jan 2019 07:12 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jan 2019 07:12 PM (IST)
गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी, रिहर्सल में बच्चों ने दिखाया दम
गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी, रिहर्सल में बच्चों ने दिखाया दम

संवाद सहयोगी, बसोहली : गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए तहसील प्रशासन एवं गैर सरकारी एवं सरकारी स्कूली छात्रों द्वारा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गणतंत्र दिवस पर एडीसी बसोहली सुबह 9.55 बजे जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में फहराएंगे। तहसील प्रशासन द्वारा शारीरिक शिक्षकों को जवाहर नवोदय विद्यालय के मैदान को मार्च पास्ट को लेकर पूरी तरह से तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं, सुरक्षा की अतिरिक्त टुकडि़यां मैदान में तैनात कर दी गई हैं। दो दिन से लगातार सुरक्षा बल क्षेत्र में तैनात हैं। इसके अलावा रंजीत सागर झील, अटल सेतु बसोहली बनी सड़क, बसोहली महानपुर सड़क पर तैनात की गई हैं।

फुल ड्रेस रिहर्सल की ली सलामी

जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में फुलड्रेस रिहर्सल की गई। जिसमें सरकारी और गैरसरकारी 12 स्कूलों के 450 छात्रों ने फुलड्रेस रिहर्सल में भाग लिया। एडीसी संजय गुप्ता ने तिरंगे को फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली। भीषण ठंड के बावजूद छात्र मार्च पास्ट में भाग लेते रहे। इसके उपरांत छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम की रिहर्सल की। इस अवसर पर तहसीलदार मदन लाल केरनी, नायब तहसीलदार केडी शर्मा, एसएचओ अनिल शर्मा, जेएनवी प्राचार्य एसके शास्त्री, प्राचार्य माडल हायर सेकेंडरी पवन बसोत्रा आदि तहसील लेवल के अधिकारी उपस्थिति रहे।

chat bot
आपका साथी