समाज सुधारक संत अकाली कौर सिंह को बरसी पर किया याद

जागरण संवाददाता कठुआ जम्मू कश्मीर में 1947 के रिफ्यूजियों को हक दिलाने के लिए संघर्ष क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 06:36 AM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 06:36 AM (IST)
समाज सुधारक संत अकाली कौर सिंह को बरसी पर किया याद
समाज सुधारक संत अकाली कौर सिंह को बरसी पर किया याद

जागरण संवाददाता, कठुआ : जम्मू कश्मीर में 1947 के रिफ्यूजियों को हक दिलाने के लिए संघर्ष करने वाले समाज सुधारक, लेखक एवं शिक्षाविद संत अकाली कौर सिंह को उनकी 69वीं बरसी पर किया याद किया गया। बरसी पर राजबाग के बाख्ता स्थित गुरुद्वारा चरण कमल साहिब में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जम्मू से महंत मंजीत सिंह, अमृतसर दरबार साहिब से भाई सुखवीर सिंह, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से भाई हरपिद्र सिंह, भाई सुरेंद्र पाल सिंह, जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जम्मू से भाई जगतार सिंह, भाई विशाल सिंह ने कीर्तन एवं कथा से उपस्थित संगत को निहाल किया। इससे पहले गुरुद्वारा में दीवान सजाए गए, जहां पर सभी ने गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष अपना शीश झुकाया। उपस्थित वक्ताओं ने संत अकाली कौर सिंह के जीवनी पर प्रकाश डाला। वहीं, गुरुद्वारा के सचिव मास्टर गुरनाम सिह ने संत अकाली कौर सिंह को जम्मू कश्मीर का महान समाज सुधारक, लेखक एवं शिक्षाविद बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन संत के रूप में गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए दिया। इसी के चलते आज उनकी समाज को दी गई सेवाओं को हमेशा याद किया जाता है। हमें ऐसे समाज सुधारकों के बताए गए मार्ग पर चलकर समाज सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। इस बीच बाख्ता में बाबा बीरा जी के नाम पर सड़क मार्ग का निर्माण भी शुरू कराया गया। इसका उद्घाटन महंत मंजीत सिंह ने किया। बीडीसी चेयरमैन बरनोटी बृजेश्वर सिंह, राजबाग के प्रमुख नागरिक अमरजीत सिंह, सरपंच पिकी देवी सहित अन्य लोगों को कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के उपरांत समूह लंगर भी आयोजित किया गया।

chat bot
आपका साथी