भगवान गणेश व श्रीकृष्ण जन्म की झांकियों के दर्शन कर गदगद हुए श्रद्धालु

जागरण संवाददाता, कठुआ : श्री गणेश महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार रात को शहर के पुराने ग‌र्ल्स हायर से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 08:32 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 08:32 PM (IST)
भगवान गणेश व श्रीकृष्ण जन्म की झांकियों के दर्शन कर गदगद हुए श्रद्धालु
भगवान गणेश व श्रीकृष्ण जन्म की झांकियों के दर्शन कर गदगद हुए श्रद्धालु

जागरण संवाददाता, कठुआ : श्री गणेश महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार रात को शहर के पुराने ग‌र्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में भगवान श्री गणेश और श्रीकृष्ण जन्म की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई, जिनके दर्शन पाकर श्रद्धालु गदगद हुए। जम्मू से आए कलाकारों ने एक से एक आकर्षक एवं मनमोहक झांकी प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। शहर के मध्य जारी महोत्सव से पूरा वातावारण भक्तिमय बना रहा। कार्यक्रम में जिले के एसएसपी श्रीधर पाटिल, एएसपी नासिर खान एवं विधायक राजीव जसरोटिया ने भी अपनी हाजिरी लगाकर सुंदर झांकियों के दर्शन किए।

इसी बीच समाज में व्याप्त बुराइयों पर कलाकारों ने स्किट पेश कर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया। कमेटी के दिवाकर शर्मा ने जिला पुलिस प्रमुख के समक्ष शहर में युवाओं में बढ़ती नशे की लत और बढ़ते कारोबार पर चिंता जताई और उनसे इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं, एसएसपी श्रीधर पाटिल ने कमेटी द्वारा उनका सम्मान करने पर आभार जताया और कहा कि अगर शहर के लोग भी सहयोग देंगे तो नशे के कारोबार करने वाले जेल की सलाखों में होंगे। उन्होंने कमेटी के इस तरह के कार्यक्रमों की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम भी युवा पीढ़ी को बुरी आदतों से दूर रखने में सहायक साबित होते हैं और साथ ही अच्छे संस्कार पाते हैं। कमेटी ने विधायक राजीव जसरोटिया को भी सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी