महाराजा हरि सिंह को राजपूत सभा ने किया याद

संवाद सहयोगी कठुआ श्री अमर क्षत्रीय राजपूत सभा ने महाराजा हरि सिंह की जयंती पर कार्यक्रम का आयोज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 12:25 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:16 AM (IST)
महाराजा हरि सिंह को राजपूत सभा ने किया याद
महाराजा हरि सिंह को राजपूत सभा ने किया याद

संवाद सहयोगी, कठुआ: श्री अमर क्षत्रीय राजपूत सभा ने महाराजा हरि सिंह की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान सभा के सदस्यों ने महाराजा हरि सिंह को श्रद्धासुमन अíपत करते हुए उन्हें याद किया। इस मौके पर आज के दिन छुट्टी घोषित करने के लिए सरकार से कदम उठाने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान सदस्यों ने कहा कि महाराजा हरि सिंह ने जम्मू कश्मीर रियासत के लिए अपना अहम योगदान दिया है। सभा पूरे प्रदेश में लगातार उनकी जयंती पर छुट्टी की माग कर रही है, जिसे सरकार को पूरा करना चाहिए। वही राष्ट्र राजपूत करनी सेना द्वारा भी कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान श्रद्धासुमन अíपत कर केक काटा गया। उन्होंने कहा कि महाराजा हरि सिंह एक परोपकारी शासक थे, जिन्होंने न्याय मेरा धर्म और सभी धर्म मेरे हैं के सिद्धात के साथ जीवन व्यतीत किया। आज हमें अगर हिंदुस्तान के नागरिक होने का जो हक मिला है, वह सिर्फ महाराजा हरि सिंह की देन है। 26 अक्टूबर 1947 को महाराजा हरि सिंह ने विलय पत्र पर हस्ताक्षर कर जम्मू कश्मीर का पूर्ण रूप से विलय हिंदुस्तान के साथ किया था। उन्होंने कहा कि श्रद्धासुमन अíपत कर उन्हें याद किया।

chat bot
आपका साथी