दसवीं में रजत ने लहराया परचम

संवाद सहयोगी, बसोहली : कस्बे के वार्ड नंबर दो के निवासी राजेश कपूर व रोनिका सूदन के बेटे रजत कपूर ने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 May 2018 07:51 PM (IST) Updated:Wed, 02 May 2018 07:51 PM (IST)
दसवीं में रजत ने लहराया परचम
दसवीं में रजत ने लहराया परचम

संवाद सहयोगी, बसोहली : कस्बे के वार्ड नंबर दो के निवासी राजेश कपूर व रोनिका सूदन के बेटे रजत कपूर ने दसवीं की परीक्षा में 98.6 फीसद अंक हासिल किए।

दसवीं की परीक्षा में नंबर बन पोजीशन हासिल करने वाले रजत मध्यम परिवार से आते हैं। रजत ने बताया कि इस सफलता का श्रेय वह अपने माता-पिता के अलावा रामेष्ट ट्वीकलिंग स्टार हायर सेकेंडरी स्कूल बसोहली के शिक्षकों को देते हैं, जिनकी मेहनत और लगन के कारण मैं इतने ज्यादा अंक ले पाया। बड़े होकर वह नीट या एम्स की परीक्षा में सफल होना चाहते हैं।

chat bot
आपका साथी