बारिश से कंडी क्षेत्र के किसानों के चेहरों पर खुशी

संवाद सहयोगी, चड़वाल : बीती रात से क्षेत्र में हो रही झमाझम बारिश से क्षेत्र में सर्दी का प्रकोप ब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Feb 2019 05:10 AM (IST) Updated:Fri, 08 Feb 2019 05:10 AM (IST)
बारिश से कंडी क्षेत्र के किसानों के चेहरों पर खुशी
बारिश से कंडी क्षेत्र के किसानों के चेहरों पर खुशी

संवाद सहयोगी, चड़वाल : बीती रात से क्षेत्र में हो रही झमाझम बारिश से क्षेत्र में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं बारिश को देख सिंचाई के लिए बारिश पर निर्भर रहने वाले कंडी क्षेत्र के किसान काफी खुश हैं। किसानों का कहना है कि खेतों में लहलहा रही फसलों को इस समय पर सिंचाई की जरूरत थी और कुदरत ने बारिश का तोहफा देकर उन्हें खुश कर दिया है। किसान धर्म पाल, राजेंद्र कुमार, जनक राज, करमचंद, का कहना है कि बारिश से गेहूं की फसलों का उत्पादन बढ़ने की संभावना बढ़ी है। हालाकि निचले नहरी सिंचाई वाले क्षेत्रों के किसान बारिश को देख कुछ मायूस होने लगे हैं किसानों का कहना है कि उनकी फसलें कंडी क्षेत्र से काफी पहले लगी हुई थी। जो अब काफी बड़ी हो चुकी है। बारिश के कारण ज्यादा सिंचाई हो सकती है और फसलों को जेल और वेस्ट जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में आने की आशका है। किसान पुरुषोत्तम दास लेखराज ने बताया कि उनके क्षेत्र में नहर के पानी से सिंचाई संभव है और वह सिंचाई कर अपनी फसलें जल्दी लगा लेते हैं। लगातार हो रही बारिश से फसलों के जेलो रस्ट की बीमारी हो सकती है।

chat bot
आपका साथी