वुशु खेल मुकाबले में राधा व सप्पू अव्वल रही

संवाद सहयोगी कठुआ शहर के स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में करवाए जा रहे लड़कियों की विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 01:08 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 01:08 AM (IST)
वुशु खेल मुकाबले में राधा व सप्पू अव्वल रही
वुशु खेल मुकाबले में राधा व सप्पू अव्वल रही

संवाद सहयोगी, कठुआ: शहर के स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में करवाए जा रहे लड़कियों की विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धा संपन्न हो गया।

प्रतियोगिता के दौरान वुशु की अंडर-17 वर्ग की 36 किलोग्राम से कम भार वर्ग में गवर्नमेंट हाई स्कूल लगेट की राधा देवी पहले स्थान पर रही, 45 किलोग्राम से कम भार वर्ग में हाई स्कूल कठेरा की सप्पू देवी, 48 किलोग्राम से कम भार वर्ग में जम्मू संस्कृति स्कूल के अंबिका शर्मा, 52 किलोग्राम से कम भार वर्ग में आरएस जागृति निकेतन स्कूल की कोमल, 50 किलोग्राम भार वर्ग में गवर्नमेंट हाई स्कूल लक्ष्मीपुर की जैतून बेगम और 60 किलोग्राम भार वर्ग से कम में इसी स्कूल की नूरजहा ने कब्जा जमाया।

अंडर-19 आयु वर्ग में 36 किलोग्राम से कम भार वर्ग में जम्मू संस्कृति की सुहानी संभाल, 40 किलोग्राम से कम में हायर सेकेंडरी स्कूल कठेरा की सबीना अख्तर, 45 किलोग्राम से कम भार वर्ग में हायर सेकेंडरी स्कूल कठेरा की नेहा रानी, 48 किलोग्राम से कम भार वर्ग में इसी स्कूल की भारती देवी, 49 से 52 किलोग्राम भार वर्ग में गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल कठुआ की कनीजा और 52 से 55 किलोग्राम भार वर्ग में हायर सेकेंडरी स्कूल नगरी की दीक्षा भारती पहले स्थान पर रही। अंडर-19 बेल्ट रेसलिंग में 35 किलोग्राम से कम भार वर्ग में जम्मू संस्कृति स्कूल की ईशा भारती, 40 किलोग्राम से कम भाग वर्ग में गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल का खेड़ा की सबीना अख्तर, 45 किलोग्राम से कम वर्ग में इसी स्कूल की जिम्मी देवी, 48 किलोग्राम भार वर्ग में इसी स्कूल की सोनिया देवी, 49 से 52 किलोग्राम भार वर्ग में सेकेंडरी स्कूल कठेला की कनिका और 52 से 55 किलो के भार वर्ग में इसी स्कूल की दीक्षा भारती ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया।

chat bot
आपका साथी