एसपीओ की चयन सूची जारी न होने पर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, कठुआ : विगत दो साल से एसपीओ के फिजीकल टेस्ट के बाद चयन सूची जारी न कर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 08:11 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 08:11 PM (IST)
एसपीओ की चयन सूची जारी न होने पर प्रदर्शन
एसपीओ की चयन सूची जारी न होने पर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, कठुआ : विगत दो साल से एसपीओ के फिजीकल टेस्ट के बाद चयन सूची जारी न करने पर जिला के युवाओं ने बुधवार डीसी कार्यालय में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अफजल, राकेश व अमित ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा दो साल पहले जिला कठुआ में एसपीओ की भर्ती के लिए उनके फिजीकल टेस्ट लिए थे, लेकिन उसके बाद अभी तक चयन सूची जारी नहीं की गई। इसके चलते युवाओं में रोष बढ़ रहा है। जो कभी सड़कों पर उतर सकते हैं। उन्होंने सूची जारी न करने पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि अन्य सभी जिलों में एसपीओ की भर्ती की सूची जारी हो चुकी है, लेकिन कठुआ में दो साल से जारी होने का इंतजार किया जा रहा है। प्रशासन से बार-बार मांग करने पर भी सूची जारी नहीं की जा रही है। आखिर इसके पीछे क्या कारण है? ये प्रशासन को बताना चाहिए। बेरोजगार युवाओं को सूची में अपना नाम आने की उम्मीद लगी है, ताकि वो रोजगार पाने का अवसर पा सकें, लेकिन प्रशासन उनकी मांग को लंबित करता जा रहा है। इस दौरान जिला भाजपा के प्रधान प्रेम नाथ डोगरा ने भी सूची जारी न होने पर हैरानी जताई और कहा कि वो भी इस बारे में संबंधित अधिकारियों से बात कर हल निकालने का प्रयास कराएंगे और ये भी पता लगाया जाएगा कि सूची रोकने में कौन जिम्मेदार है, किस कारण रोकी गई है। प्रशासन को इसमें अब और देरी नहीं करनी चाहिए। ऐसे में युवाओं में रोष बढ़ेगा और सड़कों पर उतरने के लिए भी मजबूर हो सकते हैं। इससे पहले प्रशासन सूची जल्द जारी करें ताकि युवाओं को राहत मिले।

chat bot
आपका साथी