साइस कॉलेज बवाल पर बिलावर में प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, बिलावर : साइस कॉलेज जम्मू के बाहर कश्मीरी यात्रियों द्वारा देश विरोधी नारेबाजी करने से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 08:23 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 08:23 PM (IST)
साइस कॉलेज बवाल पर बिलावर में प्रदर्शन
साइस कॉलेज बवाल पर बिलावर में प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, बिलावर : साइस कॉलेज जम्मू के बाहर कश्मीरी यात्रियों द्वारा देश विरोधी नारेबाजी करने से उठे बवाल और पुलिस द्वारा कॉलेज छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कॉलेज में कक्षाओं का बहिष्कार कर शहीदी चौक के पास बिलावर फिंतर मार्ग जाम कर देश विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की माग की। छात्रों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की माग की और विरोध प्रदर्शन किया। अभाविप के बिलावर डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष नितिश शर्मा के नेतृत्व में छात्रों ने हाथों में तिरंगा लेकर साइंस कॉलेज के मामले का विरोध किया। अभाविप के अध्यक्ष नितिश शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले लोगों को तो पुलिस ने कुछ नहीं किया लेकिन देश भक्ति का जजबा दिखाकर उसका विरोध करने वाले साइंस कॉलेज के छात्रों पर पुलिस डंडे बरसाती है। जो देश विरोधी नारे लगाते है उन्हें पुलिस बचाती है और पुलिस की कार्रवाई राष्ट्रभक्तों के खिलाफ करती है, जो सरासर गलत है। अभाविप ने कहा कि साइंस कॉलेज के जमीन पर बने मदरसे यहा कश्मीरी छात्र ठहरे थे और छात्रों पर पत्थरबाजी कर रहें तो उस मदरसे पर तिरंगा फहराया जाए। पुलिस देश के खिलाफ नारेबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि आज वह लोग तिरंगा उठाकर शातिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन यदि कार्रवाई नहीं हुई तो उनका विरोध उग्र होगा। छात्रों द्वारा कॉलेज रोड को जाम करने की सूचना मिलते ही एसएचओ बिलावर विजय कुमार शर्मा, नायब तहसीलदार को लेकर मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाया। इसके बाद प्रदर्शनकारी छात्र शात हुए। प्रदर्शनकारी छात्रों में भारतिक उपाध्याय, शबनम खजूरिया, तरणजीत सिंह, यासीर खान, बंटी राजपूत, राजेश सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी