प्रेहता में बिजली व पानी समस्या पर भड़की महिलाएं

संवाद सहयोगी बसोहली गर्मी के बावजूद क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। हालत यह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 May 2022 07:51 AM (IST) Updated:Sun, 22 May 2022 07:51 AM (IST)
प्रेहता में बिजली व पानी समस्या पर भड़की महिलाएं
प्रेहता में बिजली व पानी समस्या पर भड़की महिलाएं

संवाद सहयोगी, बसोहली: गर्मी के बावजूद क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। हालत यह है कि दूर-दूर से पानी लाने के चलते लोगों की दिनचर्या प्रभावित होती है। लोगों का कहना है कि बिजली की लो वोल्टेज एवं पानी की समस्या ने विकराल रूप धारण किया हुआ है। काफी समय से इस समस्या का सामना कर रहे हैं। बसोहली ब्लाक की पंचायत प्रेहता के वार्ड नंबर 5 एवं 9 की महिलाओं पुष्पा देवी, शानो रानी, अनिता देवी, सुषमा देवी, आरती देवी, शालो देवी, कैलाशो देवी ने बताया कि बिजली की वोल्टेज इतनी कम रहती है कि ठीक से पंखे नहीं चलते। बिजली का बिल विभाग हर माह दे देता है, मगर आपूर्ति को सुचारु रखने के लिए कोई उपाय नहीं कर रहा है। बिजली की समस्या को लेकर कई बार बिजली विभाग के कार्यालय में भी गए, लेकिन हल नहीं हो पाया। उन्होंने विभाग को बिजली की वोल्टेज में सुधार लाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया जाए जिससे हमारी समस्या पर विराम संभव हो पाएगा। वहीं, पानी को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे वार्ड में पानी की समस्या ने विकराल रूप धारण किया हुआ है पानी की समस्या का हल करने को लेकर जल शक्ति विभाग के अधिकारी मौका मुआयना करें, ताकि समस्या सदा के लिए हल हो पाए। उन्होंने बताया कि कई गांवों में पानी की सप्लाई पूरी हो रही है, जबकि हमारे वार्डो में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है इसमें सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। वार्ड नंबर 3 में हैंडपंप भी खराब

खराब हैंडपंप को ठीक करवाने को लेकर कई बार मांग की गईष लेकिन उसे ठीक करवाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस वार्ड में केवल एक ही हैंडपंप है वह भी खराब है। इस कारण वार्ड के निवासियों को प्राकृतिक पानी के स्त्रोतों की और दौड़ लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है जो अब गर्मी के कारण जवाब देने लगे हैं। उनमें पानी बहुत ही कम हो गया है।

chat bot
आपका साथी