स्वास्थय विभाग पर लोगों का फुटा गुस्सा

संवाद सहयोगी, बिलावर : मल्हार सूमो हादसे में बीएमओ बिलावर द्वारा एंबुलेंस को देरी से भेजने पर उपजिल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 07:11 AM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 07:11 AM (IST)
स्वास्थय विभाग पर लोगों का फुटा गुस्सा
स्वास्थय विभाग पर लोगों का फुटा गुस्सा

संवाद सहयोगी, बिलावर : मल्हार सूमो हादसे में बीएमओ बिलावर द्वारा एंबुलेंस को देरी से भेजने पर उपजिला अस्पताल बिलावर में अपने परिजनों का हाल जानने पहुंचे लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने बीएमओ बिलावर मुर्दाबाद के नारे तक लगाए।

लोगों का आरोप था कि हादसा साढ़े चार व पांच बजे के करीब हुआ और बिलावर से एंबुलेंस सात बजे के बाद गई। उन लोगों ने घायलों को निजी वाहनों से मल्हार से बिलावर उपजिला अस्पताल भेजा तो मृतकों के शवों को भी निजी मेटाडोरों में भरकर बिलावर लाया गया। लोगों ने पहले मेटाडोरों में लाए गए शवों को उतारने से मना करते हुए बीएमओ बिलावर के खिलाफ नारेबाजी की। सरपंच नलेयू बशीर अहमद के शांत करवाने पर लोग शांत हुए और शवों को मेटाडोर से बाहर निकाला। लोगों का आरोप था कि स्वास्थ्य विभाग ने न तो मृतकों को लाने के लिए एंबुलेंस समय से भेजी और न ही मृतकों के शवों को उपजिला अस्पताल लाने के लिए कोई विशेष व्यवस्था की।

वहीं, एसएचओ बिलावर जोगिद्र सिंह चिब, एसएचओ मल्हार गुरविद्र सिंह, नायब तहसीलदार बग्गन कृष्ण चंद उपजिला अस्पताल में पहले से मौजूद थे, जिन्होंने लोगों को शंात करवाया।

मल्हार टाटा सूमो हादसे की सूचना मिलते ही बिलावर उपजिला अस्पताल में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। हादसे में नौ मौतें होने का समाचार सुन हर कोई दुखी था और मदद के लिए आतुर दिखा। घायलों को लाने और जम्मू शिफ्ट करने के लिए हर कोई मदद के लिए आगे आ रहा था, लेकिन हादसे में नौ लोगों की मौत की खबर से हर कोई गमगीन था।

chat bot
आपका साथी