निजी स्कूल के खिलाफ सड़क पर उतरे अभिभावक

जागरण संवाददाता, कठुआ : शहर के निकटवर्ती हाईवे स्थित बरवाल के एक निजी स्कूल के खिलाफ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Aug 2018 09:14 PM (IST) Updated:Wed, 29 Aug 2018 09:14 PM (IST)
निजी स्कूल के खिलाफ सड़क पर उतरे अभिभावक
निजी स्कूल के खिलाफ सड़क पर उतरे अभिभावक

जागरण संवाददाता, कठुआ :

शहर के निकटवर्ती हाईवे स्थित बरवाल के एक निजी स्कूल के खिलाफ उनके बच्चों के अभिभावक सड़कों पर उतर आए, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं थीं। अभिभावकों ने सड़कों पर आकर निजी स्कूल के प्रबंधकों के खिलाफ प्रतिबंध के बावजूद छुट्टियों और वार्षिक शुल्क वसूलने के आरोप लगाया और जिला प्रशासन से स्कूल पर कार्रवाई करने की मांग की। अभिभावकों के साथ प्राइवेट स्कूल पेरेंटस एसोसिएशन के कर्ण सिंह जंवाल एवं संजय कुमार भी थे। जिन्होंने डीसी आफिस के समक्ष स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रतिबंध के बावजूद भारी फीस वसूलने का आरोप लगाया। अभिभावकों ने स्कूल द्वारा वसूली गई फीस की रसीद भी दिखाई और कहा कि जब जिले के डीसी ने छुट्टियों की फीस एवं वार्षिक शुल्क वसूलने पर प्रतिबंध लगाया था तो कैसे फिर स्कूल प्रबंधन फीस वसूलने में लगा है। इसका डीसी कड़ा संज्ञान लें और उनसे वसूली गई फीस वापस दिलाई जाए, क्योंकि बच्चों को फीस अदा करने के लिए स्कूल प्रबंधक परेशान करता है। इसके चलते उन्हें मजबूरी में उस समय तो फीस जमा करानी पड़ती है, नहीं तो बच्चों को कक्षा में कई तरह की बातें करके शिक्षक उन्हें मानसिक रूप से परेशान करते हैं। अब तो उनके पास फीस वसूलने का सबूत भी है। लिहाजा डीसी इस पर कार्रवाई करें, क्योंकि उनके आदेशों का उल्लंघन है, जो उन्होंने गत अप्रैल में लागू किया था। जंवाल ने कहा कि आज अभिभावकों के सड़कों पर आने से साबित हो गया है कि कुछ स्कूल अपनी मनमानी से अभी भी बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में उनकी मान्यता रद की जाए।

chat bot
आपका साथी