बेदखली का आदेश वापस लेने तक जारी रहेगा आंदोलन

संवाद सहयोगी, हीरानगर : राजस्व विभाग द्वारा सरकारी जमीनों से बेदखल करने के लिए नोटिस जारी करने के वि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 01:00 AM (IST)
बेदखली का आदेश वापस लेने तक जारी रहेगा आंदोलन
बेदखली का आदेश वापस लेने तक जारी रहेगा आंदोलन

संवाद सहयोगी, हीरानगर : राजस्व विभाग द्वारा सरकारी जमीनों से बेदखल करने के लिए नोटिस जारी करने के विरोध में बार्डर वेलफेयर कमेटी के आंदोलन के समर्थन में अन्य संगठन भी सामने आ गए हैं। मंगलवार को कांग्रेस नेता अशोक कुमार के नेतृत्व में किसानों ने हीरानगर मोड़ में प्रदर्शन कर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की और बेदखली का आदेश वापस लेने तक आंदोलन जारी रखने की हुंकार भरी।

इस अवसर पर अशोक कुमार ने कहा कि सरकारी जमीन पर किसानों को मालिकाना हक देने के लिए पूर्व सरकार ने रोशनी एक्ट लागू किया था। उन्होंने कहा कि हीरानगर में पचास प्रतिशत किसान सरकारी जमीन पर खेती करते हैं। उनके पास खेती योग्य अपनी मालकियत की जमीन नहीं है। अगर उनसे जमीन छीन ली गई तो उनके लिए परिवारों का पालन-पोषण करना मुश्किल हो जाएगा। अगर हाईकोर्ट के आदेश पर बेदखली की कार्रवाई की जा रही है तो सरकार को बताना चाहिए कि इन किसानों के रोशनी एक्ट के तहत फार्म भरे गए हैं। राजस्व विभाग अभी तक उनके इंतकाल नहीं चढ़ा सका है और इसके लिए समय मांगना चाहिए। जिस तरह से भाजपा मामले पर चुप्पी साधे हुए है, इससे उसकी मंशा पर शक होने लगा है। उन्होंने कहा कि किसानों की जायज मांगों को लेकर वे लोग चुप बैठने वाले नहीं हैं। अगर किसानों की अनदेखी की गई तो फिर आंदोलन को और तेज करने के लिए उन्हें मजबूर होना पड़ेगा। प्रदर्शनकारियों में केसी शर्मा, दिवान चंद, हरबंस लाल, सागर चंद, वीरेंद्र कुमार, तिलक राज आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी