पांच मवेशी मुक्त कराए, तस्कर फरार

संवाद सहयोगी, कठुआ : पुलिस की सख्ती के बावजूद पशु तस्करी के प्रयास कम नहीं हो पा रहे हैं। समय-समय पर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 01:00 AM (IST)
पांच मवेशी मुक्त कराए, तस्कर फरार
पांच मवेशी मुक्त कराए, तस्कर फरार

संवाद सहयोगी, कठुआ : पुलिस की सख्ती के बावजूद पशु तस्करी के प्रयास कम नहीं हो पा रहे हैं। समय-समय पर पुलिस कई प्रयास विफल भी कर रही है, इसके बावजूद तस्कर पशु तस्करी के प्रयासों को आए दिन अंजाम देने का प्रयास करते हैं। बीती देर रात को डिंगा अंब व हीरानगर पुलिस ने पशु तस्करी का प्रयास विफल करते हुए पांच मवेशियों को तस्करों के चुंगल से मुक्त करवाया, जबकि तस्कर रात को अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गए।

पुलिस टीम ने जिला पुलिस प्रमुख पवन परिहार के निर्देशों पर रात को नाकेबंदी कर रखी थी। नाकेबंदी के दौरान ही थीन इलाके में प्रयास को विफल बनाया गया। ये मवेशी अवैध तरीके से महेंद्रा गाड़ी में लाद कर पंजाब की ओर ले जाए जा रहे थे। पुलिस नाके को देख तस्कर भाग गए, लेकिन गाड़ी को छोड़ गए। गाड़ी की जांच करने पर पांच मवेशी पाए गए। हीरानगर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें कि इससे पहले कठुआ पुलिस, हटली मोड़ पुलिस, राजबाग पुलिस भी हाईवे पर इस तरह के कई तस्करी के प्रयासों को विफल बना चुकी है।

chat bot
आपका साथी