ईद उल जुहा पर मांगी अमन और शांति की दुआ

संवाद सहयोगी बसोहली ईद-उल जुहा के पावन अवसर पर लॉकडाउन के चलते मुसलिम समाज के लोगो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 12:10 AM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 06:19 AM (IST)
ईद उल जुहा पर मांगी अमन और शांति की दुआ
ईद उल जुहा पर मांगी अमन और शांति की दुआ

संवाद सहयोगी, बसोहली: ईद-उल जुहा के पावन अवसर पर लॉकडाउन के चलते मुसलिम समाज के लोगों ने अपने घरों से नमाज पढ़ी। परिवार सहित बच्चे से लेकर बड़े सभी रंग बिरंगी पोशाक में इकट्ठा हुए और अपने घर से देश में अमन व शांति की दुआ मांगी।

एक तो मौसम बेईमान और ऊपर से सरकार द्वारा लॉकडाउन के चलते बाजार, दुकानें सब पूरी तरह से बंद रही। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घर पर रहकर ही अपने परिचितों को सोशल मीडिया से मुबारकबाद दी। कस्बे के वार्ड नंबर 10 के पार्षद जाकिर हुसैन ने बताया कि प्रशासन ने जो कदम उठाए हैं, वह सब सुरक्षा के लिये ही हैं। हम सब ने उनका पालन किया और घर पर नमाज पढ़ी। वार्ड नंबर 6 के मंजूर हुसैन ने बताया कि ईद पर कई सालों के बाद घर पर नमाज पढ़ने का मौका मिला। अपनों के साथ एक साथ दुआ मांगी की विश्व में शांति रहे, कोरोना महामारी समाप्त हो, जिनमें कौम की हिफाजत करने के लिए मददगारों की मदद करने का आह्वान किया गया, अल्लाह से मुस्लिम समुदाय के लोगों को बीमारी, शैतान, मुसीबतों, नफरत से बचाने के लिए दुआ की गई।

chat bot
आपका साथी