बिजली कटौती से लोग परेशान

संवाद सहयोगी, बसोहली : तहसील बसोहली में पिछले कई दिनों से बिजली की अनियमित कटौती से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Jun 2018 08:07 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jun 2018 08:07 PM (IST)
बिजली कटौती से लोग परेशान
बिजली कटौती से लोग परेशान

संवाद सहयोगी, बसोहली : तहसील बसोहली में पिछले कई दिनों से बिजली की अनियमित कटौती से लोगों को भीषण गर्मी में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि बार-बार संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे उनकी समस्या कम होने के बजाय प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैैं। उन्होंने कहा कि अगर जल्द बिजली की अनियमित कटौती को बंद नहीं किया गया तो उन्हें मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा जिसके लिए संबंधित विभाग स्वयं जिम्मेदार होगा। इस बारे में क्षेत्र के अनु बसोत्रा, बंटी, अजय चौहान, कुंदन पुरोहित, देव राज रैणा आदि का कहना है कि पहले बिजली कटौती का कुछ समय निर्धारित किया था लेकिन अब कटौती का कोई समय नहीं है जिस कारण उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आधी रात को अकसर बिजली बंद हो जाती है और पूरी रात मच्छर लोगों को काटते हैं। उन्होंने बताया कि जब समय निर्धारित है तो अघोषित कटौती नहीं होनी चाहिए। भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार को इन दिनों बिजली की कटौती नहीं करनी चाहिए। गर्मी में बिजली के कट जाने से लोग परेशान होते हैं। उन्होंने बिजली कटौती बंद करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी