बिजली कटौती से हर कोई परेशान

संवाद सहयोगी बिलावर एक ओर चिलचिलाती गर्मी और दूसरी ओर बिजली विभाग द्वारा रात के समय की ज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 May 2019 06:18 PM (IST) Updated:Wed, 15 May 2019 06:40 AM (IST)
बिजली कटौती से हर कोई परेशान
बिजली कटौती से हर कोई परेशान

संवाद सहयोगी, बिलावर : एक ओर चिलचिलाती गर्मी और दूसरी ओर बिजली विभाग द्वारा रात के समय की जा रही अघोषित बिजली कटौती ने लोगों के रातों की नींद छीन ली है। सोमवार रात कौ जैसे ही मौसम खराब हुआ बिलावर में बिजली संकट छा गया है। सुकराला गाव में रात 11 बजे बिजली गुल हो गई। गर्मियों में यही हाल बिलावर कस्बे का भी है। यहा मौसम खराब होते ही बिजली गुल होना स्वाभाविक है। इससे लोगों को रात के समय में काफी परेशानी हो रही है। म्यूनिसिपल कमेटी के पूर्व प्रधान नरेंद्र कुमार, गिरदारी लाल, काकू राम, बलवीर सिंह, रंजीत सिंह आदि का कहना है कि बिजली विभाग की कार्यप्रणाली भी गजब की है। यहा थोड़ी हवा चली नहीं की बिलावर में बिजली गुल हो जाती है। उन्होंने बताया कि यहा गर्मियों में वैसे भी गर्मी के चलते लोग सो नहीं पाते हैं। रही सही कसर बिजली विभाग निकाल देता है। जिससे बूढे़ से लेकर बच्चे तक बिजली कटौती के कारण परेशान हैं। बिजली कटौती के कारण एसी पंखे, कूलर सिर्फ शोपीस बनकर रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि विभाग अपनी कार्यप्रणाली को सुधारे, नहीं तो जनता का रोष फूटेगा।

गर्मियों में बिजली के अघोषित लगने वाले कटों के बारे में एईई अश्वनी कुमार का कहना है कि फीडर पर लोड होने से ही कट हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि विभाग ने बिजली का शैड्यूल कटौती का नया शैड्यूल निकाल दिया है।

chat bot
आपका साथी