चकड़ा सड़क के किनारे गड्ढे , वाहनों की क्रासिंग पर हादसे का डर

बोबिया क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से चकड़ा सड़क के विस्तारीकरण करवाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि लड़वाल से चकड़ा मुख्य चौक तक चार किलोमीटर सड़क के किनारे काफी गढ्डे हो चुके हैं। गढ्डों के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। सड़क के किनारों पर मिट्टी भर कर इसे चौड़ा किया जाना चाहिए ताकि दो वाहन आसानी से गुजर सकें। क्षेत्र के निवासी ओमप्रकाश शाम लाल भगवान दास गणेश दास मोहन लाल अजीत कुमार का कहना है कि बोबिया चड़वाल सड़क बीच में चार किलोमीटर छोड़ कर ग्रेफ ने चौड़ी कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 May 2022 08:39 PM (IST) Updated:Sat, 28 May 2022 08:39 PM (IST)
चकड़ा सड़क के किनारे गड्ढे , वाहनों की क्रासिंग पर हादसे का डर
चकड़ा सड़क के किनारे गड्ढे , वाहनों की क्रासिंग पर हादसे का डर

संवाद सहयोगी, हीरानगर : बोबिया क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से चकड़ा सड़क के विस्तारीकरण करवाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि लड़वाल से चकड़ा मुख्य चौक तक चार किलोमीटर सड़क के किनारे काफी गढ्डे हो चुके हैं। गढ्डों के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। सड़क के किनारों पर मिट्टी भर कर इसे चौड़ा किया जाना चाहिए ताकि दो वाहन आसानी से गुजर सकें। क्षेत्र के निवासी ओमप्रकाश, शाम लाल, भगवान दास, गणेश दास, मोहन लाल, अजीत कुमार का कहना है कि बोबिया चड़वाल सड़क बीच में चार किलोमीटर छोड़ कर ग्रेफ ने चौड़ी कर दी है। लड़वाल से चकड़ा तक सड़क को अभी तक चौड़ा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि चार किलोमीटर सड़क पर एक तो कई तीखे मोड़ हैं, दूसरे इसके किनारे की मिट्टी बह जाने से गढ्डे हो गए हैं। जब भी दो वाहन सामने से आ जाते हैं तो खाई में गिरने का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने कहा कि इस क्षेत्र में बसें गुजरती हैं। आमने-सामने से वाहन आ जाने पर सड़क के नीचे उतारना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के किनारों को भरने की वह पहले भी कई बार मांग कर चुके हैं। झाड़ियों को तो कटवा दिया जाता है, लेकिन किनारे अभी तक नहीं भरे गए। ग्रेफ को चार किलोमीटर सड़क को भी चौड़ा करना चाहिए, ताकि वाहन आसानी से गुजर सकें। एसडीएम राकेश कुमार का कहना है कि सड़क के किनारे भरवाने के लिए वह ग्रेफ के अधिकारी से बात करेंगे। इसकी मांग लोगों ने ब्लाक दिवस पर आयोजित बैठक में भी की थी।

chat bot
आपका साथी