उर्दू शिक्षक नियुक्त किए जाने की मांग

रामकोट : हायर सेकेंडरी स्कूल में रामकोट में व्याप्त समस्याओं को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Aug 2017 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 18 Aug 2017 03:00 AM (IST)
उर्दू शिक्षक नियुक्त किए जाने की मांग
उर्दू शिक्षक नियुक्त किए जाने की मांग

रामकोट : हायर सेकेंडरी स्कूल में रामकोट में व्याप्त समस्याओं को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता मास्टर ओम प्रकाश अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें उन्होंने हायर सेकेंडरी स्कूल में उर्दू विषय शिक्षक नियुक्त किए जाने की मांग करते हुए कहा कि क्षेत्र की सबसे बड़ी हायर सेकेंडरी इस विषय का कोई लेक्चरार नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। क्योंकि गत मई महीने में इस विषय के लेक्चरर के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद शिक्षा विभाग ने अभी तक किसी को भी नहीं लगाया है। इसी तरह बॉटनी और ज्योलॉजी विषय के लेक्चरारों के पद भी काफी समय से रिक्त पड़े हुए हैं। बैठक में उपस्थित लोगों का कहना था कि उपमुख्यमंत्री द्वारा गोद लिए जाने से मॉडल हायर सेकेंडरी का दर्जा मिलने के बाद भी स्कूल में कई पद ख़ाली पड़े हुए हैं साथ ही अभी भी यहाँ पर काफी सारी सुविधाओं का अभाव है। लोगों ने यहा पर खाली पड़े पदों को भरने की माग की है। बैठक में जियालाल, विजय कुमार, प्रदीप कुमार, गिरधारी लाल, आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी