लगातार बारिश से सड़कों पर फिसलन, चलना दूभर

संवाद सहयोगी बिलावर उप जिले में लगातार हो रही बारिश ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 08:51 AM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 08:51 AM (IST)
लगातार बारिश से सड़कों पर फिसलन, चलना दूभर
लगातार बारिश से सड़कों पर फिसलन, चलना दूभर

संवाद सहयोगी, बिलावर : उप जिले में लगातार हो रही बारिश ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है। बारिश के चलते कई क्षेत्रों में बिजली ढांचे को पहुंचे नुकसान के कारण आपूर्ति पिछले 2 दिन से ठप है। सुचारु करने के लिए बिजली विभाग की टीमें काम कर रही हैं। बारिश के चलते कई सड़कों पर यातायात व्यवस्था ठप पड़ी हुई है। लगातार हो रही बारिश के कारण बिलावर उप जिला के धार डुग्गनु, मल्हार देरी गला, बाथर, कटली सड़क मार्गो पर यातायात व्यवस्था ठप पर है। यहां मल्हार रोड पर भूस्खलन होने के कारण कोई भी वाहन नहीं चला। बिलावर कटली मार्ग के चौथे किलोमीटर किशनपुर में पीएमजीएसवाई रोड पर पानी जमा होने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। किशनपुर पंचायत की सरपंच कांता देवी ने बताया कि बिलावर कटली मार्ग के चौथे किलोमीटर किशनपुर रोड पर बारिश के चलते कीचड़ जमा हुआ है। इसके कारण पहले से बदहाल सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही बिल्कुल बंद हो गई। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि किशनपुर सड़क पर कीचड़ जमा होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं, खराब मौसम के चलते अधिकतर पंचायतों में बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई है। लोगों की परेशानियां ज्यादा बढ़ गई। इस बारे में एडीसी बिलावर संदेश कुमार शर्मा का कहना है कि उन्होंने पहले ही पीएमजीएसवाई और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बारिश से हुए प्रभावित मार्गो पर यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

chat bot
आपका साथी