प्रत्याशी घोषित होते ही नुक्कड़ बैठकेंकर मतदताओं से संपर्क साधने में जुटे, प्रशासन भी चुनावी तैयारियां दुरुस्त करने में जुटा

संवाद सहयोगी कठुआ/चड़वाल जिला विकास परिषद व पंच सरपंचों के हो रहे उप चुनाव को लेकर सरगर्मिया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Nov 2020 11:53 PM (IST) Updated:Wed, 18 Nov 2020 11:53 PM (IST)
प्रत्याशी घोषित होते ही नुक्कड़ बैठकेंकर मतदताओं से संपर्क साधने में जुटे, प्रशासन भी चुनावी तैयारियां दुरुस्त करने में जुटा
प्रत्याशी घोषित होते ही नुक्कड़ बैठकेंकर मतदताओं से संपर्क साधने में जुटे, प्रशासन भी चुनावी तैयारियां दुरुस्त करने में जुटा

संवाद सहयोगी, कठुआ/चड़वाल: जिला विकास परिषद व पंच सरपंचों के हो रहे उप चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। चुनाव में अपना भाग्य अजमाने वाले उम्मीदवार मतदाताओं के बीच जाकर बैठके करनी शुरू कर दी है। हालांकि, कई क्षेत्र में संभावित प्रत्याशी मतदाताओं के नब्ज भी टटोल रहे हैं। साथ ही पार्टी हाईकमान से लगातार टिकट के लिए संपर्क भी साध रहे हैं। जिले के सभी 14 निर्वाचन क्षेत्र के अधिकांश सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, लेकिन विपक्ष द्वारा अभी तक प्रत्याशी तय नहीं किए जाने से असमंजस की स्थिति है।

इस चुनावी दंगल में बतौर आजाद उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरने वाले उम्मीदवार गांवों में नुक्कड़ बैठकें कर मतदाताओं की नब्ज भी टटोल रहे हैं। हालांकि, आने वाला समय ही तय करेगा की कौन चुनाव में बाजी मारेगा। उधर, प्रशासन भी सुरक्षा सहित अन्य तमाम तैयारियों को दुरुस्त करने में जुट गया है। कíमयों को चुनाव का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

उधर, चड़वाल में जिला विकास परिषद चुनाव को लेकर सरगíमया तेज हो गई है। अब राजनीतिक पाíटयों के नेता चुनाव मैदान में उतरते दिखाई दे रहे हैं। बुधवार को ब्लॉक डिंगा अंब में नामांकन दाखिल करने का सिलसिला दिनभर जारी रहा। काग्रेस पार्टी की ओर से सुषमा चौधरी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान एक जनसभा को भी संबोधित किया। पूर्व राज्य मंत्री डॉक्टर मनोहर लाल शर्मा, ब्लॉक चेयरमैन विजेश्वर सिंह इंदु, वरिष्ठ काग्रेस नेता दविंदर सिंह बिंदु व पार्टी के कई कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। भाजपा उम्मीदवार रिमी चाढ़क ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा कार्यकर्ता और अलग-अलग पंचायतों से आए हुए लोगों ने उम्मीदवार के समर्थन में नारेबाजी करते हुए बीडीओ दफ्तर तक पहुंचे। उनके साथ भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रत्याशी लोगों की मुश्किलें सुन हल करने का भी आश्वासन भी देते दिखाई दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी