पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के प्रशिक्षुओं को युग के गुर सिखाए

जागरण संवाददाता, कठुआ : पुलिस ट्रेनिंग स्कूल कठुआ में शनिवार को प्रशिक्षुओं एवं स्टाफ सदस्यों के लिए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 03:01 AM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2019 03:01 AM (IST)
पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के प्रशिक्षुओं को युग के गुर सिखाए
पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के प्रशिक्षुओं को युग के गुर सिखाए

जागरण संवाददाता, कठुआ : पुलिस ट्रेनिंग स्कूल कठुआ में शनिवार को प्रशिक्षुओं एवं स्टाफ सदस्यों के लिए मानवीय व्यवहार पर एक गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया, जिसमें डिग्री कॉलेज कठुआ की लेक्चरर डॉ. रचना देवी ने पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन देते हुए मानवीय व्यवहार पर प्रदर्शन एवं तकनीक से रोशनी डाली। इस मौके पर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के प्रधानाचार्य एसएसपी अरुण गुप्ता भी उपस्थित रहे।

इसके अलावा प्रशिक्षुओं को योग आसन के गुर भी सिखाए गए। योग सिखाने के लिए रिसोर्सपर्सन के तौर पर शारीरिक शिक्षक अशोक शर्मा एवं पंकज सपोलिया उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि नियमित योग से व्यक्ति दिन भर चुस्त रहता है। इससे कई बीमारियों से भी बचा जा सकता है। इसी के चलते आज योग को पूरे विश्व ने अपनाया है। उन्होंने जवानों को दिन भर तनावमुक्त रहने के लिए योग को जीवन की रोजमर्रा आदत में शुमार करने को कहा।

chat bot
आपका साथी