जम्मू कश्मीर बैंक के बाहर उड़ी शारीरिक दूरी की धज्जियां

संवाद सहयोगी बसोहली एक ओर प्रशासन लोगों की सुरक्षा को लेकर रोजाना कार्रवाई कर रह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 12:49 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2020 12:49 AM (IST)
जम्मू कश्मीर बैंक के बाहर उड़ी शारीरिक दूरी की धज्जियां
जम्मू कश्मीर बैंक के बाहर उड़ी शारीरिक दूरी की धज्जियां

संवाद सहयोगी, बसोहली: एक ओर प्रशासन लोगों की सुरक्षा को लेकर रोजाना कार्रवाई कर रहा है, वहीं लोग कोविड-19 के प्रति आने वाले खतरे को लेकर अभी भी लापरवाह हैं। जम्मू-कश्मीर बैंक के मैनेजर केवल सिंह द्वारा शारीरिक दूरी को दर्शाने वाले निशान बनाए जाने के बावजूद लोग शारीरिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बैंक के गेट पर बारी-बारी लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी जा रही थी, मगर लोग खुद ही शारीरिक दूरी के नियमों का पालन न कर अपने और अपने परिवार को कोरोना से बचाने के प्रति लापरवाही दिखा रहे थे। इतना ही नहीं, बनी से बसोहली की ओर आ रही बस जब जंदरोटा गांव के निकट पहुंची तो बस में सवार होने के चक्कर में लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया, वहीं बस भी ओवरलोड थी। बस में चढ़ने के चक्कर में लोग एक दूसरे के साथ जुड़े हुए थे।

chat bot
आपका साथी