सरकार पर लगाया पीएचई अस्थायी कर्मियों ने अनदेखी का आरोप

जागरण संवाददाता, कठुआ : पिछले 32 दिनों से काम छोड़ हड़ताल पर बैठे पीएचई के अस्थायी कर्मियों ने सोमवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Oct 2018 09:22 PM (IST) Updated:Mon, 08 Oct 2018 09:22 PM (IST)
सरकार पर लगाया पीएचई अस्थायी कर्मियों ने अनदेखी का आरोप
सरकार पर लगाया पीएचई अस्थायी कर्मियों ने अनदेखी का आरोप

जागरण संवाददाता, कठुआ : पिछले 32 दिनों से काम छोड़ हड़ताल पर बैठे पीएचई के अस्थायी कर्मियों ने सोमवार शहर में जुलूस निकालकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी के दौरान अस्थायी कर्मियों ने भाजपा सरकार पर उनकी लगातार अनदेखी का आरोप लगाया और कहा कि जहां चुनाव में सरकार अपनी उपलब्धियां गिना रही है, उपलब्धियां सामने हैं कि वो करीब एक माह से हड़ताल पर हैं, उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है। उनकी लंबित मांगों को तो दूर, विगत 50 माह का लंबित वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। उनके पास सिवाय हड़ताल के कोई अब चारा नहीं रहा है। ऑल जेएंडके पीएचई आइटीआइ ट्रेंनड, सीपी वर्कर्स, लैंड डोनर्स और इंप्रेस्ट वेजर्स एसोसिएशन जिला कठुआ के बैनर तले शहर के शहीदी चौक और मुखर्जी चौक में भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में उनके बच्चे भूखे सो रहे हैं, उन्हें 50 महीने से काम करने पर भी वेतन नहीं मिल रहा है। उनके पास स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की फीस देने के लिए भी पैसे नहीं है। विभाग के अधिकारी न उनकी लंबित मांगे पूरी कर रहे हैं और न ही उन्हें बकाया वेतन दे रहे हैं। ऐसे में वो इस सरकार से क्या उम्मीद कर सकते हैं। अपने कार्यालय से तिरंगा लेकर जुलूस निकालते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कर्मी मुखर्जी चौक पहुंचे और सरकार के खिलाफ धरना दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अब उनकी हड़ताल मांगे पूरी होने के बाद ही समाप्त होगी।

chat bot
आपका साथी