बिजली की अघोषित कट से लोग परेशान

संवाद सहयोगी बिलावर बिजली विभाग की कार्यप्रणाली से लोगों में रोष है। शनिवार रात गई बिजली सुबह अ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:44 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 11:44 PM (IST)
बिजली की अघोषित कट से लोग परेशान
बिजली की अघोषित कट से लोग परेशान

संवाद सहयोगी, बिलावर: बिजली विभाग की कार्यप्रणाली से लोगों में रोष है। शनिवार रात गई बिजली सुबह आई। इसके चलते उमस की वजह से लोग परेशान रहे।

शिव मंदिर के ढाई सौ केवी के खराब हुए ट्रासफार्मर बदलने की वजह से बिजली विभाग के कíमयों द्वारा की गई शटडाउन के कारण भी रविवार को पूरी दोपहर बिजली बिलावर कस्बे में गुल रही किशोरी लाल वर्मा, रमण कुमार, संजीव कुमार शर्मा, गिरधारी लाल, डोगरा आदि ने बताया कि खराब मौसम के चलते बिजली विभाग द्वारा घोषित कटौती बिलावर में जाना अब स्वभाविक हो चली है। कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से भी बिजली की अघोषित कटौती बिलावर कस्बे में बंद करने की माग की गई, लेकिन बिजली विभाग अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि अब वे लोग बिजली विभाग के खिलाफ सड़कों पर ही उतरेंगे।

बहरहाल, शनिवार रात को शिव मंदिर के ट्रासफार्मर जल जाने के कारण कस्बे के वार्ड 6, 7 ,10 और 11 में 24 घटे बिजली सप्लाई ठप रही, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार जाकर करीब सात बजे खराब ट्रासफार्मर को बदला गया। इसके बाद कस्बे के चार वार्डो में छाया अंधेरा दूर हुआ।

chat bot
आपका साथी